kumbh 2019,kumbh bus se kese jaya jaye,kumbh tithi,maha shivratri 2019 Kumbh Mela 2019 Dates,paryatan airplane se kese jaye.,prayag raj train se kese jaye,prayagraj,
कुंभ मेला पर्व 2019 में जनवरी से मार्च तथा प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। प्रयागराज भारत का एक महत्वपूर्ण धार्मिक,शोक्षणिक ,एवं प्रशासनिक केंद्र रहा है प्रयागराज वायु रेल एवं सड़क मार्ग द्वारा भारत के सभी बड़े शहरों से जुड़ा है। देश विदेश के कोने से आने वालों के लिए कुंभ में पहुंचना बहुत मुश्किल नहीं है।
बस, ट्रेन और फ्लाइट सब तरह की व्यवस्था यहां पहुंचने के लिए मौजूद है। यूपी सरकार ने कुंभ तक पहुंचने और ठहरने के लिए काफी खास इंतजाम किए हैं। बस समय से बुकिंग करना ही आपको आखरी वक्त के टेंशन से बचा सकता है तो आइए जानते हैं ।
कैसे पहुंचा जाए और कहां ठहर जा सकता है।प्रयागराज एयरपोर्ट बमरौली से कुंभ मेला क्षेत्र की दूरी महज 12 किलोमीटर है। आप कई शहरों से प्रयागराज आसानी से पहुंच सकते हैं।
हवाई जहाज से कैसे पहुंचेHow To Reach Prayagraj By Airplane
- दिल्ली-एयर इंडिया प्रतिदिन
- इंदौर-जेट एयरवेज (सोमवार, बुधवार, शनिवार)
- भोपाल-इंडिगो एयरलाइंस
- देहरादून-इंडिगो एयरलाइंस
- मुंबई-इंडिगो एयरलाइंस
- गोरखपुर-इंडिगो एयरलाइंस
- कोलकाता जम्मू एयर
- लखनऊ-टर्बो एविएशन
- भुवनेश्वर-इंडिगो एयरलाइंस
- बेंगलुरु-इंडिगो एयरलाइंस
- पुणे-इंडिगो एयरलाइंस
- रायपुर-इंडिगो एयरलाइंस
- नागपुर-जेट एयरवेज (सोमवार,बुधवार, शनिवार)
- पटना-जेट एयरवेज (मंगलवार,बृहस्पतिवार,रविवार)
- लखनऊ-जेट एयरवेज (मंगलवार,बृहस्पतिवार,रविवार)

Prayagraj
ट्रैन से कैसे पहुंचेHow To Reach By Train
कुंभ पहुंचने के लिए इलाहाबाद जंक्शन, प्रयाग घाट या प्रयाग जंक्शन की नहीं बल्कि आप इन रेलवे स्टेशन का टिकट करवाके आसानी से कुंभ मेले तक पहुंच सकते हैं। ऐसे कुल 10 रेलवे स्टेशन है।
- इलाहाबाद छावनी (ACO)-9.4km
- नैनी जंक्शन(NYN)-7.2km
- इलाहाबाद जंक्शन(ALD)-6.5km
- फाफामऊ जंक्शन (PFM)-11.9km
- सूबेदारगंज (SFG)-11.2km
- इलाहाबाद सिटी(ALY)-3.8km
- दारागंज (DRGJ)-1.3km
- झुसी(JI)-7.6km
- प्रयाग घाट(PYG)-1.5km
- प्रयाग जंक्शन(PRG)-5.0km
इन सबके अलावा आपको भोपाल जंक्शन से सीधे इलाहाबाद जंक्शन के लिए ट्रैन मिल सकती है।
- कामायनी एक्सप्रेस(Kamyani express)प्रतिदिन ₹195किरया
- तुलसी एक्सप्रेस(Tulsi Express) रविवार ओर मंगलवार ₹210किराया
इंदौर से इलाहाबाद के लिए 18 जनवरी से चलेगी ये स्पैशल ट्रैन और यही ट्रैन वापस इलाहाबाद से 20 जनवरी को चलेगी ।
- इंदौर-इलाहाबाद ट्रैन :-रात 11.55 इंदौर से रवाना होगी ।और सुबह 11.15बजे इलाहाबाद पंहुचेगी।
- इलाहबाद -इंदौर ट्रैन :- सुबह 8 बजे इलाहाबाद से रवाना होगी ।और सोमवार रात 2.50बजे इंदौर आएगी।
इन सभी रेलवे स्टेशन देश के कोने-कोने से जुड़े हैं।ऐसे में आप आईआरसीटीसी(IRCTC) से सीट बुक करा सकते हैं।इसके अलावा कुंभ मेले के लिए 800 स्पेशल ट्रेन भी चलेगी देश के हर जोन से 6 विशेष ट्रेन होगी। प्रयाग से आगरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों के लिए अनारक्षित ट्रेन टिकटों की बुकिंग 15 दिन पहले से करा सकते हैं।
इलाहाबाद जंक्शन पर व्सवस्था
यहां करीब 10,000 यात्रियों की क्षमता वाले चार रैन बसेरे भी बनाए जाएंगे।इन रैन बसेरों से वेंडिंग स्टॉल, वॉटर बोथ,टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, पीसी सिस्टम,और सीसीटीवी कैमरे होंगे ऐसे में ठहरने के लिए इस सुविधा का लाभ भी उठाया जा सकता है।
बस से कैसे पहुंचे How To Reach By Bus
प्रयागराज के क्षेत्र में 4 बस स्टैंड है। जहां देश के प्रमुख विभिन्न शहरों से आसानी से पहुंचा जा सकता है। सिविल लाइन बस स्टैंड से मेला क्षेत्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके अलावा जीरो रोड बस स्टैंड 4.9 किलोमीटर ,लीडर रोड बस स्टैंड 6.6 किलोमीटर और झूसी बस डिपो की दूरी मेला क्षेत्र से मात्र 6.9 किलोमीटर दूरी पर है। कुंभ के लिए 8,000 स्पेशल बसें गंगा स्नान करने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम चलाएंगे।
लखनऊ से चलेंगी 400 बसें
प्रयागराज कुंभ के लिए लखनऊ रीजन 400 बसें चलाएगा नॉनस्टॉप विशेष सेवा बस स्टेशन से छूटकर कहीं और नहीं रुकेगी। कुछ कुंभ स्पेशल बसों का संचालन आलमबाग,चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से किया जाएगा। प्रयागराज पहुंचने के बाद मेला क्षेत्र तक जाने के लिए श्रद्धालूओं को निशुल्क स्टाल बस सेवा मिलेगी। यही नहीं एस(AC)बसों में सफर के लिए श्रद्धालु एडवांस सीट बुक करा सकते हैं। इन के किराए में 5 से 15 फ़ीसदी छूट मिलेगी। इन तारीखों में बसों का संचालन होगा – पहला चरण 13 से 29 जनवरी तक 200 बसें
दूसरा चरण 30 जनवरी से 14 फरवरी तक 400बसें
तीसरा चरण 15 फरवरी से 5 तक 200 बसें
कहां ठहर जा सकता है?
प्राइवेट होटल और धर्मशाला की लंबी चौड़ी लिस्ट के साथ साथ आपके पास योगी सरकार द्वारा बताई गई शानदार टेंट सिटी का ऑप्शन मौजूद है इसकी सुविधा किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं अगर आप वहां रुकना चाहते हैं तो बसाई गई टेंट सिटी में से बेहतर विकल्प चुन सकते हैं होटल लेना चाहते तो यह होटल की लंबी चौड़ी लिस्ट कुंभ मेले की आधिकारिक वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ पर मौजूद है जहां पर रहने के शानदार विकल्प चुन सकते हैं। जिनमें बजट में से लेकर 2 स्टार 3 स्टार 5 स्टार जैसी लग्जरी होटल शामिल है।
प्रयागराज ( इलाहाबाद ) इलाहाबाद मे घूमने के प्रमुख स्थान | allahabad ghumne ke sthan