what is google full form in hindi
इंटरनेट की दुनिया मे सबसे अहम नाम है गूगल जिस को हर कोई जानता है और हर रोज किसी ना किसी तरह से उसका उपयोग भी करता है । पर क्या आप जानते हैं कि गूगल आखिर बना कैसे किस ने बनाया और इस का नाम गूगल ही क्यो रखा और इतने बड़े सर्च इंजन को चलाया कैसे जाता है ।
हम लोगों को पहले के समय मे कुछ भी जानना होता था तो हम किताबें या अखबार पड़ते थे पर अब सीधे गूगल सर्च इंजन पर जाते है ।
गूगल इंटरनेट की दुनिया मे रोज नई नई चीजों को हम तक पोहचाता है पर ये सब होता कैसे है आज इस ब्लॉग मे हम इन ही तरह के कुछ सवालों के जवाब देंगे ।
जैसे
गूगल का फुल फार्म क्या होता है ? Google ka full form in hindi
गूगल का फुलफोर्म google full form है “Global Organization of Orientated Group Language of Earth” ग्लोबल “ऑर्गनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ एअर्थ “
google ka full form in hindi what is google full form
G = Global
O = Organization
O = Orientated
G = Group
L = Language
E = Earth
आपको पहले से शायद पता होगा पर बहुत कम लोग जानते हैं कि गूगल का कोई भी ऑफिसियल फूल फॉर्म official full form नही है जिसका उपयोग खुद गूगल ने कर हो । google ka original name कुछ और ही है।
google का मूल नाम हिंदी में google ka naam kya hai in hindi
google ka original naam गोगोल googol था पर एक वर्तनी की गलती के कारण googol का नाम google पड़ गया और तब से है इस को उसी नाम से उपयोग किया जा रहा है ।
गूगल का मतलब क्या है What does google mean in hindi
अब आपके मन मे सवाल होगा कि googol का क्या मतलब होता है
google का मतलब होता है 1 के बाद 100 ज़ीरो जिसका उद्देश्य होता है बड़ी मात्रा मे जानकारी प्रदान करना । जब कभी भी आप google search engine पर कुछ भी search करते हैं तो goooooooooooooogle लिखा कर आता है।
google का पिता कोन है । father of google in hindi
google ke faunder दो PHD के स्टूडेंट्स थे । sergey brin ( सेर्गेई ब्रिन ) और larry page ( लैरी पेज )। google को 1998 मे बनाया गया था ।
google founder name
google in 1998
google founded in 1998 by sergey brin and larry page
इन ने alphabet कंपनी बनाई जो कि अल्फाबेट alphabet (google) कंपनी एक अमेरिकी कंपनी है। जिसके संस्थापक लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन हैं। यह गूगल कंपनी को एक अनुभाग के रूप में संचालित करने के लिए बनाया गया है। इसके बनने के साथ ही गूगल के उत्पाद जैसे यूट्यूब, एंड्रॉइड आदि को एक अलग अनुभागीय कंपनी के रूप में संचालित होने वाली है। इसका मुख्य भाग गूगल खोज और उससे जुड़े आदि के लिए सुंदर पिचाई मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाए गए हैं। इसके अलावा लैरी पेज अल्फाबेट alphabet (google) के सीईओ बने हैं।
The Google guys in hindi
इन्हें प्रायः गूगल गाइस के नाम से सम्बोधित किया जाता है। सितम्बर 4, 1998 को इसे एक निजि-आयोजित कम्पनी में निगमित किया गया। इसका पहला सार्वजनिक कार्य/सेवा 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ। इसी दिन लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और एरिक स्ख्मिड्ट ने गूगल में अगले बीस वर्षों (2024) तक एक साथ कार्य करने की रजामंदी की। कम्पनी का शुरूआत से ही “विश्व में ज्ञान को व्यवस्थित तथा सर्वत्र उपलब्ध और लाभप्रद करना” कथित मिशन रहा है। कम्पनी का गैर-कार्यालयीन नारा, जोकि गूगल इन्जीनियर पौल बुखीट ने निकाला था— “डोन्ट बी इवल (बुरा न बनें)” Don’t be evil । सन् 2006 से कम्पनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है।
google का पुराना नाम google’s old name
google को 1996 से बनाया जा रहा था तब larry और brin google को BACKRUB कहते थे । इस समय google search algorithm था ।
पहले google को एक research के तरह launch किया गया था पर बाद मे इस को google.com से 15 September 1997 ko register कर लिया गया था।
research करते समय google का कोई सर्वर नही था वो स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के जरिए google चला रहे थे ।
How to earn money online in India with Google TASK MATE . Google TASK MATE से india में online पैसे कैसे कमाए
google का उद्देश्य क्या है ? What is the purpose of google?
google का काम था लोगों तक सही समय सही जानकारी पहुचाना और google ये बहुत अच्छे से कर रहा है google ने अपने अहम काम को जारी रखते हुए भी बहुत सी चीजें चालू की है जो कि आमजन के जीवन को ओर भी आसान बना रही ।
ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? How to apply for birth registration certificate online ?
google products
आज google एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है जिसने बहुत सी सेवाओं को लोगो तक पहुचाया है । जिन मे से कुछ इस प्रकार हैं ।
Youtube
Google chrome
Gmail
Google adsense
Google map
Google translate
Google assistant
Android os
इस लिंक पर जाकर आप गूगल की सभी सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं ।
HOW TO CREATE INCOME TAX INDIVIDUAL TAX E-FILING USER ID ? इंडीविजुअल टैक्स इनकम टैक्स फ़ाइल करने के लिए आइडी कैसे बनाये?
गूगल के सीईओ ceo कोन हैं ? who is google’s ceo
पिचाई सुंदरराजन, जिसे सुंदर पिचाई के रूप में जाना जाता है, एक भारतीय-अमेरिकी व्यापार कार्यकारी है। वह अल्फाबेट इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इसके सहायक Google हैं। भारत के मदुरै में जन्मे, पिचाई ने धातु विज्ञान इंजीनियरिंग में IIT खड़गपुर से डिग्री हासिल की ।
Born: 10 June 1972 , Madurai
Nationality: American
Annual salary: 20 lakhs USD (2020)
Spouse: Anjali Pichai
Education: Wharton School of the University of Pennsylvania (2000–2002), MORE*
Children: Kavya Pichai, Kiran Pichai
google full form in telugu
గ్లోబల్ ఆర్గనైజేషన్ ఆఫ్ ఓరియంటెడ్ గ్రూప్ లాంగ్వేజ్ ఆఫ్ ఎర్త్
google forms in marathi
ग्लोबल ऑर्गनायझेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लँग्वेज ऑफ अर्थ
https://www.google.com/intl/mr/forms/about/
Please Google task mate ka referral code bhaj do na
अभी सभी कोड नही है जैसे ही आयंगे पोस्ट मे डाल दिये जायँगे