Fastag
जब हम लोग कार बस से सफर करते हैं तो हमें इस वक्त टोल पर टैक्स देना होता है जो की या तो नगद दे सकते हैं या फिर ऑनलाइन दे सकते हैं | जब भी नगद देते हैं तो हमारा समय खराब होता और हमें लम्बी लाइनों मे लग कर इंतजार करना होता है जबकि यदि आप फास्टैग बनवा कर आपकी कार के आगे वाले कांच पर चिपका लेते हो तो उसके जरिए आप फास्टैग वाली लाइन से ऑनलाइन पेमेंट कर के आपका समय आसानी से बचा सकते हो |
अब राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया गया है फ़रवरी २०२१ से अब सभी कार चालकों को फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिए जायगा | इस लेख से आप लोग फास्टैग के बारे मे सब कुछ जान पाएंगे की फास्टैग क्या होता है ? फास्टैग काम कैसे करता है ? फास्टैग कैसे बनते हैं ? फास्टैग को रिचार्ज कैसे करते हैं ? इस तरह के कई सवाल होते हैं जो की हर व्यक्ति के मान मे आते हैं जिन का जवाब आप यहाँ आसानी से जान सकते हैं
फास्टैग क्या है और फास्टैग कैसे काम करता है ? what is fastag AND how fastag works
फास्टैग एक चिप की तरह होता है जिसको आपको बनवा कर आपकी कार के आगे वाले कांच पर लगाना होता है ( विंड शील्ड ) लगाने के बाद आप जब भी किसी टोल से निकलेंगे तो आपको लाइन मे लग कर आपका नंबर आने का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा आपक सिर्फ फास्टैग वाली लाइन से निकलेंगे तो टोल सिस्टम आपके फास्टैग की जाँच कर के और आटोमेटिक पेमेंट आपके फास्टैग से काट के आपके लिए गेट ओपन कर देगा |
लिमिटेड केवाईसी होल्डर्स अकाउंट: इस तरह के फास्टैग अकाउंट होल्डर अपने फास्टैग अकाउंट (प्रीपेड) में 10,000 रुपये से ज्यादा नहीं रख सकते हैं. इसमें मासिक रीलोड करने की सीमा 10,000 रुपये है. फुल केवाईसी होल्डर्स अकाउंट: इस तरह के फास्टैग अकाउंट होल्डर अपने फास्टैग (प्रीपेड) अकाउंट में 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं रख सकते हैं. पूर्ण केवाईसी अकाउंट में मासिक रीलोड की सीमा नहीं है.
फास्टैग कैसे लें ? how to get fastag online
ऑनलाइन फास्टैग किस किस बैंक से बनवाया जा सकता है ?
फास्टैग को लेने के कई तरीके हैं या तो आप जब भी किसी टोल से निकलते हैं तो वहां पर आपको फास्टैग बनाने वाले कर्मचारी मिल जायँगे जो की टोल के साइड मे खड़े रहते हैं |
आप आपके बैंक मे जाकर फास्टैग बनवा सकते हैं
या फिर आप ऑनलाइन भी फास्टैग बनवा सकते हैं आगे हम बतायंगे की ऑनलाइन फास्टैग कैसे बनना है |
- AIRTEL PAYMENTS BANK FASTag
- AXIS BANK FASTag
- BANK OF BARODA FASTag
- CITY UNION BANK FASTag
- EQQUITAS SMALL FINANCE BANK FASTag
- FEDERAL BANK FASTag
- HDFC BANK FASTag
- ICICI BANK FASTag
- IDBI BANK FASTag
- IDFC FIRST BANK FASTag
- INDIAN HIGHWAY MANAGEMENT COMPANY LTD FASTag
- INDUSLND BANK FASTag
- KARUR VYSYA BANK FASTag
- KOTAK MAHINDRA BANK FASTag
- PAYTM PAYMENT BANK FASTag
- PANJAB NATIONAL BANK FASTag
- RBL FASTag
- SOUTH INDIAN BANK FASTag
- STATE BANK OF INDIA FASTag
फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ? how to recharge fastag
फास्टैग रिचार्ज करने के कई तरीके हैं फास्टैग रिचार्ज मोबाइल रिचार्ज करने जितना सरल होता हे आप इस को फोन पे गूगल पे से भी रिचार्ज कर सकते हैं या फिर आपका फास्टैग जिस भी बैंक का हे उसके जरिये भी आप आराम से रिचार्ज कर सकते हैं बस आपको बैंक की साइट पर या फिर अप्लीकेशन पर जाकर फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं |
SBI FASTAG के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी
SBI FASTAG कैसे खरीदें ? HOW TO GET SBI FASTAG
SBI FASTAG खरीदने के लिए पीओएस लोकेशन और ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप SBI फास्टैग खरीद सकते हैं यदि आपका फास्टैग रिचार्ज वाला हे तो आपको उसपर रिचार्ज करना होगा |
sbi fastag fee
सभी व्हीकल के लिए न्यूनतम फीस 100 रूपए होती हे
SBI Fastag Recharge कैसे करें?
SBI Bank Fastag की वेबसाइट से Recharge करने के लिए हमारे पास SBI बैंक का Fastag होना चाहिए जिन लोगो के पास SBI Bank का फास्टैग वो लोग यहाँ से रिचार्ज कर सकते है वैसे तो हम Fastag Recharge बहुत तरह से कर सकते हैं जैसे की फ़ोन पे गूगल पे PAYTM पर यहाँ पर हम SBI की वेबसाइट से फास्टैग का Recharge करेेंगे।
SBI Fastag Recharge Online
- SBI Fastag पेज पर जाकर Mobile No और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- Login होने के बाद Menu में Tag Recharge पर क्लिक करें।
- Tag ID select करें और Payment method में SBI बैंक Holder SBI ePay सेलेक्ट करें तथा other Account Holder Bill Desk पर click करें।
- नीचे दिए Text Box में Recharge Amount enter करें और Pay Now पर click करें।
- Pay Now पर click करते ही आपको payment करने के बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे आप Credit Card, Debit Card, Net
- Banking, Wallet से अपनी PAYMENT कर सकते हैं Payment होने के बाद आपका SBI Fastag Recharge हो जाएगा।
sbi fastag login
यहाँ क्लीक कर के आप SBI FASTAG LOGIN पेज पर पहुंच जायँगे |
sbi fastag customer care
1800110018
NETC FASTag पोर्टल में पहली बार (फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन) लॉगइन कैसे करें?How to login in NETC FASTag portal for the first time (First Time Registration)?
- कॉर्पोरेट लॉगिन पर क्लिक करने के लिए व्यक्तिगत ग्राहक रिटेल लॉगिन और कॉर्पोरेट ग्राहकों पर क्लिक करें। फिर NETC FASTag पोर्टल के होम पेज पर “फर्स्ट टाइम यूजर” के विकल्प पर क्लिक करें।
2 प्रदर्शित क्षेत्रों के किसी भी 2 विवरण दर्ज करें;
- कस्टमर आईडी (कस्टमर आईडी 12 डिजिट का न्यूमेरिक नंबर है जो वेलकम ईमेल में बताया गया है और 17xxxxxxxxxxx और 18xxxxxxxxxxx से शुरू होता है)
- RFID संख्या (RFID 16 अंकीय संख्यात्मक संख्या है जो NETC FASTag पर उल्लिखित है और 6xxxxxxxxxxxxxxx से शुरू होती है)
- वॉलेट आईडी (वॉलेट आईडी 14 अंकों का संख्यात्मक नंबर है जो वेलकम ईमेल में उल्लिखित है और 17xxxxxxxxxxx और 18xxxxxxxxxxx से शुरू होता है)
- वाहन आईडी (वाहन संख्या, Ex -MP00AA1111)।
3 मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो NETC FASTag के लिए आवेदन करने के समय प्रदान किया गया है और “अगला चरण” पर क्लिक करें।
4 “जनरेट ओटीपी” (वन टाइम पासवर्ड) विकल्प पर क्लिक करें, जो पासवर्ड पीढ़ी के अनुरोध को प्रमाणित करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
5 ओटीपी के सफल सत्यापन पर, पोर्टल फिर नए पासवर्ड को दर्ज करने के लिए संकेत देगा जिसे सेट किया जाना है। (पासवर्ड अल्फ़ान्यूमेरिक के संयोजन में होना चाहिए, एक विशेष वर्ण, पूंजी में एक वर्णमाला और अधिकतम 20 वर्णों में न्यूनतम 8 वर्ण, उदाहरण के लिए – Hdfc @ 2017)
6 ड्रॉपडाउन मेनू से न्यूनतम 3 गुप्त प्रश्नों का चयन करें और उचित उत्तर प्रदान करें और फिर NETC FASTag खाते तक पहुंचने के लिए पंजीकरण पूरा करने के लिए जारी रखें पर क्लिक करें।
7 स्वचालित रूप से लॉगिन पृष्ठ प्रदर्शित किया जाएगा जहां ग्राहक को NETC FASTag खाते तक पहुंचने के लिए उपयोगकर्ता आईडी और नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
hdfc fastag की सम्पूर्ण जानकारी
hdfc fastag कैसे खरीदें ? HOW TO GET HDFC FASTAG
आपको अपना FAStag अकाउंट बनवाने के लिए HDFC बैंक के अधिकृत एजेंट सेल्स आफिस या जहाँ पर फास्टैग बेचा जा रहा हो जैसे की टोल प्लाजा पर जाना होगा.
या फिर ऑनलाइन आमोज़ेन से HDFC fastag को खरीद सकते हैं या HDFC की वेबसाइट से भी फास्टैग खरीद सकते हैं इस के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा |

HDFC FASTAG ONLINE APPLY
यहाँ आपको फास्टैग चुन कर अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा|
अब आपको यदि आपका बैंक मे अकाउंट हे तो यस करें नहीं तो नो करें और आपको किस तरह की व्हीकल के लिए फास्टैग चाइये चुने|

HDFC BANK FASTAG
अब अपनी पूरी जानकारी भर दें आपको पैन कार्ड नंबर डालना होगा आखरी मे और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा

HDFC BANK FASTAG 2
अब आप सेकंड स्टेप पर आ गए हैं आपको आप आपकी व्हीकल का प्रकार सेलेक्ट करना हे
अगली स्टेप मे आपको आपको डॉक्यूमेंट उपलोआड करने होंगे और पेमेंट करना होगा |
HDFC FASTAG PAYMENT FEE
HDFC बैंक से FASTag खरीदने की फीस
आपको 400 रुपये देने होंगे इस राशि में FASTag जारी करने की फीस 100 रुपये (सभी लागू करों सहित) रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट 200 रुपये वॉलेट बनाते समय पहले रिचार्ज की राशि 100 रुपये
hdfc fastag recharge
आप क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ NEFT/RTGS या नेट-बैंकिंग के जरिये या चेक या ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके अपने FASTag खाते को रिचार्ज कर सकते हैं. ग्राहक FASTag खाते को 1 लाख रुपये तक रिचार्ज करा सकते हैं.
HDFC बैंक के FASTag पोर्टल के माध्यम से अपने FASTag को रिचार्ज करने के लिए इन स्टेप को लेना होगा:
- अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन करें
- ‘रोड यूजर सेंटर’ पर जाएं, ‘पेमेंट एंड टॉप अप’ पर क्लिक करें और फिर ‘रिचार्ज’ टैब को सेलेक्ट करें
- जिस वॉलेट को रिचार्ज करना है, उसका वॉलेट आईडी सेलेक्ट करें. जितनी राशि अपलोड करनी है, उसे दर्ज करें
- पेमेंट मोड के रूप में ‘पे बाई ऑनलाइन’ को चुनें, ‘कंटीन्यू’ पर क्लिक करके आगे बढ़ ..
- बैंक को चुनने के लिए एक नई विंडो खुलेगी
- सूची से अपना बैंक चुनें और ‘कंटीन्यू’ पर क्लिक करें
- आपसे बैंक खाते के लॉग-इन विवरण मांगे जाएंगे. विवरण के साथ आगे बढ़ें और भुगतान प्रक्रिया पूरी करें.
क्रेडिट कार्ड: ट्रांजेक्शन वैल्यू का 1.10 फीसदी
डेबिट कार्ड: ट्रांजेक्शन वैल्यू का 1 फीसदी
नेट-बैंकिंग: 8 रुपये
HDFC fastag customer care
यदि आपको HDFC FASTag के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो आप इस कस्टमर केयर नंबर ‘1800 120 1243′ पर कॉल कर सकते हैं.
icici fastag ,fastag icici , icici bank fastag, icici fastag login, icici fastag recharge, icici fastag customer care
icici फास्टैग, फास्टैग icici, icici बैंक फास्टैग, icici फास्टैग लॉगिन, icici फास्टैग रिचार्ज, icici फास्टैग ग्राहक सेवा
FASTag
टोल प्लाजा पर वाहनों के आवागमन को कम करने के लिए, भारत सरकार (भारत सरकार) ने सभी टोल प्लाजा, पैन इंडिया को टोल भुगतान को इलेक्ट्रॉनिक बनाने के लिए अनिवार्य किया है। इस शासनादेश के साथ, टोल प्लाजा से यात्रा करने वाले सभी वाहनों को FASTag का उपयोग करके टोल शुल्क का अनिवार्य रूप से भुगतान करना होगा।
ABOUT fastag
FASTag का उपयोग करने के लिए एक सरल है, पुनः लोड करने योग्य टैग जो टोल शुल्क के स्वत: कटौती को सक्षम करता है और आपको नकद लेनदेन के लिए बिना रुके टोल प्लाजा से गुजरने देता है। FASTag एक प्रीपेड खाते से जुड़ा हुआ है जिसमें से लागू टोल राशि काटी जाती है। टैग रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक को रोजगार देता है और टैग अकाउंट के सक्रिय होने के बाद वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है।
FASTag एक रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग है जो प्रीपेड या सेविंग / करंट अकाउंट से जुड़ा होता है जिसमें से टोल राशि काटी जाती है।
FASTag उपयोग के लिए कदम: How to use FASTag?
- अपने वाहन पर टैग को चिपकाएं
- चिपकने वाली पट्टी को हटा दें और टैग को अपने वाहन के सामने विंडशील्ड के केंद्र में (पीछे के दृश्य कैमरे के अंदर से) सावधानी से डालें। एक बार FASTag को विंडशील्ड पर रखा गया है, तो इसे बाहर न निकालें क्योंकि यह चुंबकीय पट्टी को नष्ट कर सकता है।
- FASTag कार्ड के लिए सेलो टेप या अन्य चिपकने का उपयोग न करें
- अपने प्रीपेड खाते में पर्याप्त संतुलन बनाए रखें
- । लागू टोल राशि स्वचालित रूप से आपके प्रीपेड खाते से काट ली जाएगी।
- FASTag को रिचार्ज करने के लिए, अपने विवरण के साथ लॉग इन करें।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर परेशानी मुक्त यात्रा के लिए FASTag एक सही समाधान है। FASTag वर्तमान में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 407 टोल प्लाजा में चालू है। भविष्य में और अधिक टोल प्लाज़ा को FASTag कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा।
FASTag लाभ: FASTag benefits:
FASTag के कई लाभ हैं:
![]() |
ईंधन और समय बचाता है : प्लास्ट में टैग रीडर द्वारा FASTag को पढ़ा जाता है और वाहन के टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर टोल राशि अपने आप कट जाती है। FASTag वाले वाहन को नकद लेनदेन के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं है |
![]() |
लेन-देन के लिए एसएमएस अलर्ट : ग्राहक अपने / उसके टैग खाते में किए गए सभी लेनदेन के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस अलर्ट प्राप्त करेगा |
![]() |
ऑनलाइन रिचार्ज : FASTag ऑनलाइन रिचार्ज के माध्यम से किया जा सकता है, क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / NEFT / RTGS / UPI या इंटरनेट बैंकिंग |
![]() |
नकदी ले जाने की आवश्यकता नहीं : ग्राहक को टोल भुगतान के लिए नकदी ले जाने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है |
![]() |
ग्राहकों के लिए वेब पोर्टल : ग्राहक FASTag पोर्टल पर लॉग इन करके अपने बयानों तक पहुँच सकते हैं |
![]() |
मासिक पास का लाभ ऑनलाइन : ग्राहक लागू मासिक पास का लाभ उठा सकते हैं जो प्रत्येक टोल प्लाजा के लिए विशिष्ट है। ऑनलाइन मासिक पास का लाभ उठाने के लिए:
|
![]() |
FASTag ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से खरीदें: FASTag ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, यहां क्लिक करें और अपना विवरण भरें। आपका RFID टैग आपके दरवाजे पर मुफ्त में दिया जाएगा। |
आप FASTag के लिए आवेदन करने के लिए अपनी साख के साथ ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग / iMobile / InstaBIZ / पॉकेट ऐप पर भी लॉग इन कर सकते हैं।
HOW TO GET ICICI BANK FASTag ? आईसीआईसीआई बैंक फस्टैग कैसे प्राप्त करें ?
ICICI BANK FASTag यहां क्लिक करें आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिस मे आपको 1 Personal Details 2Address & Vehicle Details 3Confirmation के ऑप्शन दिखेंगे यहाँ पर आपको आपकी पूरी डिटेल भरनी होगी और ICICI BANK FASTag आप फिर प्राप्त कर सकते हैं|
फास्टैग की खरीद कैसे करें, इस पर वीडियो के लिए यहां क्लिक करें

icici fastag ,fastag icici , icici bank fastag, icici fastag login, icici fastag recharge, icici fastag customer care
icici फास्टैग, फास्टैग icici, icici बैंक फास्टैग, icici फास्टैग लॉगिन, icici फास्टैग रिचार्ज, icici फास्टैग ग्राहक सेवा
ICICI बैंक FASTag के साथ विशेष पेशकश! Special offer with ICICI Bank FASTag!
01 जनवरी, 2021 से, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अनिवार्य कर दिया है कि सभी वाहनों को FASTag के साथ चिपका दिया जाए।
- ICICI बैंक FASTag खरीदें और INR 100 का अमेज़ॅन उपहार वाउचर प्राप्त करें।
- ऑफ़र अवधि: ऑफ़र 15 जनवरी, 2021 तक बढ़ाया गया
- प्रस्ताव के लिए ऑप्ट-इन करने के लिए, अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 8141000850 पर एक मिस्ड कॉल दें।
* आईसीआईसीआई बैंक के नियम और शर्तें लागू:ICICI Bank Terms and Conditions apply:
- ऑफ़र अवधि के भीतर पॉकेट / इंस्टाबीजेड / आईमोबाइल / इंटरनेट बैंकिंग / वेबसाइट के माध्यम से जारी किए गए केवल फास्टैग के लिए वैध प्रस्ताव
- प्रति उपयोगकर्ता एक बार मान्य करें
- योग्य ग्राहकों को ऑफ़र की अवधि पूरी होने के 30 दिनों के भीतर अमेज़न वाउचर भेजा जाएगा
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह National Electronic Toll Collection
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (एनईटीसी) कार्यक्रम को एनपीसीआई, एनएचएआई और आईएचएमसीएल द्वारा शुरू किया गया है ताकि ट्रैफ़िक के संकट को कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह को स्वचालित किया जा सके और राष्ट्रीय स्तर पर सभी टोल प्लाजा को कवर करने के लिए एक कुशल और इंटरऑपरेबल सिस्टम बनाया जा सके।
NETC प्रोग्राम, FASTag डिवाइस का उपयोग करता है जो RFID तकनीक का उपयोग करता है, इससे जुड़े प्रीपेड खाते से सीधे इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान करने के लिए। वर्तमान में यह कार्यक्रम पूरे देश में 650+ टोल प्लाजा पर लाइव है। FASTag ईंधन और समय की बचत जैसे अन्य लाभों के साथ कैशलेस भुगतान की सुविधा प्रदान करता है क्योंकि ग्राहक को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ता है।
ICICI बैंक FASTag कार्यक्रम NHPC और IHMCL के दिशानिर्देशों के तहत NPCI द्वारा शुरू की गई NETC पहल का हिस्सा है।
NEW CUSTOMER – APPLY NOW EXISTING CUSTOMER – LOGIN CONCESSIONAIRE LOGIN
# केवल कार, जीप और लाइट मोटर व्हीकल (LMV) वर्ग के लिए।
FASTag के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया हमारे 24 * 7 ग्राहक सेवा पर कॉल करें @ टोल फ्री नंबर: 1800 2100 104 (प्रभार्य संख्या: 1860 2670 104)
FASTag निम्नलिखित एजेंसियों द्वारा प्रचारित उत्पाद / समाधान है: MORTH, NHAI, IHMCL और NPCI।
how to recharge icici fastag? ICICI Fastag Recharge कैसे करें ?
icici bank fastag recharge करने के लिए icici bank fastag का होना जरुरी है वैसे तो fastag को कई तरह से रिचार्ज कर सकते हैं पर हम आपको icici bank की वेबसाइट से रिचार्ज कैसे करना है ये बातयेंगे |

ICICI Bank Fastag Recharge
ICICI Bank FASTag Recharge
- icici Fastag Page पर जाए और Fastag Username और Password डालकर login करें।
- Login होने के बाद आपको ऊपर की तरफ बहुत सारे ओप्शन होंगे आप पेमेंट ऑप्शन पर क्लीक करें।
- Recharge Account ओपन होने के बाद आपको Tag ID और Vehicle Details दिखेगी आप उस क्लिक करें जिस Tag Id में Recharge करना है।
- आपको Recharge with Amount Option के नीचे बॉक्स नजर आएगा वहा पर अपने रिचार्ज का Amount Enter करें।
- नीचे आपको पेमेंट के ऑप्शन नजर आएंगे आप icici Net Banking या other Debit Card, Credit Card में से किसी एक को
- सेलेक्ट कर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको Recharge Amount और पेमेंट मेथड रिव्यु कर Make A Payment पर click करें।यहाँ पर आपको अपना कार्ड नंबर डालकर पेमेंट करना होगा payment होने के बाद आपका Recharge हो जाएगा।
फास्टैग को कैसे रिचार्ज करें, इस पर वीडियो के लिए यहां क्लिक करें
how to check FASTag balance icici
यदि आप एक ICICI बैंक FASTag ग्राहक हैं, तो <ETCBAL वाहन पंजीकरण संख्या XXXXXXX> पर एसएमएस करें या अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से <801092888> पर मिस्ड कॉल दें।
FASTag कस्टमर केयर नंबर क्या है? What is FASTag Customer Care number?
FASTag के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया टोल फ्री नंबर पर हमारे कस्टमर केयर पर कॉल करें: 1800 2100 104 (चार्जेबल नंबर: 1860 2670 104)
ICICI BANK FASTag
किसी भी बैंक का FASTag कैसे प्राप्त करें? How to get FASTag of any bank ?
FASTag कैसे प्राप्त करें?
बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि FASTag को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें । यदि आप बैंक में आवेदन करते हैं तो नीचे दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया है:
- अपने पसंदीदा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और FASTag उत्पाद पृष्ठ पर जाएं
- “अब लागू करें” पर क्लिक करें
- आपको एक पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जहां आपको आवश्यक विवरण (नाम, मोबाइल नंबर और अपना आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा) भरना होगा।
- अपना विवरण जमा करने के बाद, आपको अपने वाहन के आधार पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा
- ऑनलाइन भुगतान पोस्ट करें, आप FASTag रसीद की प्रति प्राप्त करने और संदर्भ संख्या को नोट करने के लिए तैयार हैं
- बैंक द्वारा आपका विवरण सत्यापित करने के बाद, यह आपके पते पर FASTag वितरित करेगा।
यदि आप ICICI बैंक के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं, तो आप SMS / iMobile app / InstaBIZ ऐप / पॉकेट ऐप / लॉग इन के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग में भी आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन प्रक्रिया त्वरित और आसान है। हालाँकि, यदि आप FASTag को ऑफलाइन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको NETC – संचालित टोल प्लाजा पर जाना होगा। FASTag के लिए फॉर्म भरें और बिक्री के बिंदु (POS) काउंटर पर दस्तावेज जमा करें।
FASTag के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? What are the required documents required to apply for FASTag?
यदि आप ICICI बैंक से FASTag के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:
- वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
- वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए केवाईसी दस्तावेज – आप ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट जमा कर सकते हैं
- हमारा प्रतिनिधि आपको एक आवेदन पत्र प्रदान करेगा, जिसे आपको भरने और जमा करने की आवश्यकता है।
- FASTag के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज वाहन के मालिक के नाम पर होने चाहिए। यदि आवेदन के समय कार मालिक मौजूद नहीं है, तो चालक को अपना फोटो आईडी प्रूफ जमा करना होगा।
एक बार जब FASTag पर राशि समाप्त हो जाती है, तो आप इसे आसानी से अपने मोबाइल फोन रिचार्ज सेवाओं की तरह ही ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं। अब जब आप जानते हैं कि फैस्टैग को ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे प्राप्त किया जाता है, तो यह समय है कि आप एक के लिए आवेदन करें और टोल प्लाजा पर समय लेने वाली नकद लेनदेन के तनाव से बचें।
How to Check FASTag Balance: A Step-By-Step FASTag बैलेंस कैसे चेक करें: एक स्टेप-बाय-स्टेप
फास्टैग बैलेंस के विवरण का पता लगाने के लिए चरण-दर-चरण गाइड A Step-By-Step Guide to Find Out the Details of FASTag Balance
समाधान के उपयोगकर्ता के रूप में, आप ऑनलाइन, एसएमएस, मोबाइल एप्लिकेशन और कस्टमर केयर हेल्पलाइन जैसे विभिन्न तरीकों के माध्यम से FASTag बैलेंस की जांच कर सकते हैं:
वेबसाइट पर बैलेंस चेक करना: Checking Balance on Website:
आपके पास 13 बैंकों के माध्यम से FASTag तक पहुंच है (एजेंसी यहां स्रोत का उल्लेख करने के लिए) – जहां आप FASTag के लिए आवेदन कर सकते हैं, रिचार्ज कर सकते हैं और शेष राशि की जांच कर सकते हैं। यहां बताया गया है कि आप वेबसाइट पर बैलेंस कैसे देख सकते हैं:
- अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं
- FASTag पोर्टल पर लॉग इन करें (यदि उसके पास ICICI बैंक FASTag है, तो उसे लॉग इन करने के लिए यहां क्लिक करना होगा।
- बैलेंस बैलेंस विकल्प पर क्लिक करें
मोबाइल एप्लिकेशन पर फास्टैग बैलेंस की जांच करें Check Fastag Balance on Mobile Application
- अपने क्रेडेंशियल के साथ ई-टोल ऐप में लॉग इन करें
- आप अपने वॉलेट पर लागू शेष राशि देख सकते हैं
- अपने टैग खाते की शेष राशि की जांच करने के लिए टैग खाता संख्या पर क्लिक करें
एसएमएस के माध्यम से FASTag बैलेंस चेक करें: Check FASTag Balance Through SMS
एक बार जब आप FASTag सेवा के लिए पंजीकरण करते हैं, तो आपको टोल राशि में कटौती होने पर हर बार एक एसएमएस अपडेट मिलेगा। कटौती राशि के साथ, आपको अपने FASTag खाता शेष के बारे में, कम शेष पर सूचनाएं, टोल भुगतान, पुनर्भरण पुष्टि, आदि की जानकारी भी दी जाएगी।
ग्राहक देखभाल हेल्पलाइन के माध्यम से फास्टैग शेष की जाँच करें: Check FASTag Balance Through Customer Care Helpline
कस्टमर केयर हेल्पलाइन के माध्यम से फैस्टैग बैलेंस देखने के लिए, आप बस एक टोल-फ्री नंबर <+ 91-8884333331> (यह आईसीआईसीआई बैंक नंबर नहीं है) पर एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं। मोबाइल नंबर को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रीपेड वॉलेट के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
यदि आपने अभी तक FASTag का उपयोग नहीं किया है, तो सुनिश्चित करें कि आपने आज के लिए आवेदन किया है। आप ICICI बैंक के माध्यम से FASTag के लिए भी आवेदन कर सकते हैं , जहाँ आप रिचार्ज देख सकते हैं, शेष राशि देख सकते हैं और ICICI बैंक मोबाइल ऐप द्वारा समर्पित eToll का उपयोग कर अन्य अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
how to check fastag balance icici
यदि आप एक ICICI बैंक FASTag ग्राहक हैं, तो <ETCBAL वाहन पंजीकरण संख्या XXXXXXX> पर एसएमएस करें या अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से <801092888> पर मिस्ड कॉल दें।
नियम और शर्तें लागू।
अस्वीकरण
इस दस्तावेज़ की सामग्री केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है। यहां दी गई जानकारी अपडेशन, पूर्णता, संशोधन, सत्यापन और संशोधन के अधीन है और वही भौतिक रूप से बदल सकता है। यहाँ प्रदान की गई जानकारी किसी भी अधिकार क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा वितरण, या उपयोग करने के लिए नहीं है, जहां इस तरह का वितरण या उपयोग (उस व्यक्ति की राष्ट्रीयता, निवास या अन्यथा के कारण) कानून या विनियमन के विपरीत होगा या एलसीबी बैंक या विषय के अधीन होगा। किसी भी लाइसेंसिंग या पंजीकरण आवश्यकताओं से संबंधित है। यह दस्तावेज़ किसी भी सुरक्षा को खरीदने या बेचने के लिए किसी भी प्रकार की पेशकश, आमंत्रण या याचना नहीं है और इसका उद्देश्य किसी भी अधिकार या दायित्वों को बनाना नहीं है। इस दस्तावेज़ में कुछ भी कानूनी, कर, प्रतिभूतियों या निवेश सलाह का गठन करने का इरादा नहीं है,या किसी निवेश की उपयुक्तता, या किसी उत्पाद या सेवा के लिए याचना के संबंध में राय। कृपया कोई भी निवेश करने से पहले पेशेवर कानूनी, कर और अन्य निवेश सलाह प्राप्त करें। आपके द्वारा किए गए किसी भी निवेश निर्णय आपके विवेकाधिकार, स्वतंत्र विश्लेषण और शामिल जोखिमों के अपने मूल्यांकन पर होंगे। इस दस्तावेज़ में निर्धारित किसी भी जानकारी का उपयोग पूरी तरह से प्राप्तकर्ता के जोखिम पर है। इस दस्तावेज़ में निर्धारित जानकारी को I hindimerijaan.in द्वारा अनुमानों के आधार पर तैयार किया गया है जो hindimerijaan.in द्वारा अच्छे विश्वास में और विश्वसनीय समझे जाने वाले स्रोतों से निर्धारित किया गया है। इस बात का कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता है कि ऐसे अनुमान सटीक साबित होंगे। lhindimerijaan.in किसी भी त्रुटि के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी को स्वीकार नहीं करता है चाहे वह लापरवाही के कारण हुई हो या अन्यथा या इस दस्तावेज़ में निर्धारित किसी चीज़ पर निर्भरता में किसी के द्वारा किसी भी तरह की हानि या क्षति के लिए। इस दस्तावेज़ में निर्धारित जानकारी को hindimerijaan.in द्वारा अनुमानों के आधार पर तैयार किया गया है, जो कि hindimerijaan.in द्वारा विश्वसनीय माने जाने वाले सद्भाव और स्रोतों में निर्धारित किए गए हैं। इस दस्तावेज को तैयार करने में, हमने स्वतंत्र सत्यापन के बिना, सार्वजनिक स्रोतों से उपलब्ध सभी सूचनाओं की सटीकता और पूर्णता पर भरोसा किया है या जो हमें प्रदान की गई थी या जो अन्यथा हमारे द्वारा समीक्षा की गई थी। पिछला प्रदर्शन भविष्य के प्रदर्शन का मार्गदर्शक नहीं हो सकता। ‘hindimerijaan.in के ट्रेडमार्क और संपत्ति हैं। किसी भी बौद्धिक संपदा का दुरुपयोग,या यहाँ प्रदर्शित की गई कोई भी अन्य सामग्री पूर्णतः प्रतिबंधित है। यहाँ दी बताई जानकरी icici bank आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट से ली गयी है