डिजिलॉकर क्या है? What is Digilocker?
डिजिलॉकर में हम सेंट्रल गवर्मेंट के डॉक्यूमेंट , स्टेट गोवरंमेंट , एजुकेशन , बैंकिंग एंड इन्शुरन्स , हेल्थ , मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के डॉक्यूमेंट जोड़ सकते हैं | डिगीलॉकर digilocker हम लोगो ने इस का नाम बहुत बार सुना होगा और कई लोगो ने इस का उपयोग भी करा होगा पर अभी भी हम लोग पूरी तरह से इस का उपयोग नहीं करते हैं तो इस ब्लॉग के जरिये हम जानेंगे की डिजिलॉकर क्या हे और यह काम कैसे करता हे और भारतीय नागरिक को इस से क्या क्या फायदा होगा |
डिजिलॉकर के लाभ हैं: The benefits of DigiLocker are:
- नागरिक अपने डिजिटल दस्तावेजों को कभी भी, कहीं भी और ऑनलाइन साझा कर सकते हैं। यह सुविधाजनक और समय की बचत है।
- यह कागज के उपयोग को कम करके सरकारी विभागों के प्रशासनिक उपरि को कम करता है।
- डिजिटल लॉकर दस्तावेजों की प्रामाणिकता को मान्य करना आसान बनाता है क्योंकि वे सीधे जारीकर्ता द्वारा जारी किए जाते हैं।
- स्व-अपलोड किए गए दस्तावेज़ों को डिजिटल रूप से eSign सुविधा का उपयोग करके हस्ताक्षरित किया जा सकता है (जो कि स्व-सत्यापन की प्रक्रिया के समान है)।
डिजिटल लॉकर भारत सरकार के दुवारा चालू की गई एक सेवा हे जिस का उपयोग भारतीय नागरिक अपने डॉक्यूमेंट को डिजिटल तोर पर अपने मोबाइल मे रख सकते हैं | जैसे की आपके मोबाइल मे फोटो रखने की गैलेरी होती हे उसी तरह आप डिजिटल लॉकर की आप्लिकेशन डाउनलोड कर के उसमे आपके डॉक्यूमेंट ऐड कर सकते हैं | यह अप्लीकेशन सुरक्षित भी हे क्योकि यह अप्लीकेशन भारत सरकार के जरिये ही चालू की गई हे ताकि नागरिकों को अपने डॉक्यूमेंट हर वक्त अपने साथ मे लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी बस आप डिजिटल लॉकर के डॉक्यूमेंट को दिखाइए आपका काम हो जायगा |

digilocker
आईटी एक्ट 2000 के मुताबिक डिजिलॉकर जिन भी डॉक्यूमेंट को इशू करता हे उन डॉक्यूमेंट को कानूनी तोर पर ओरिजनल डॉक्यूमेंट हे मन जायगा |
यदि आप आपकी गाड़ी की rc या ड्राइविंग लइसेंस को डिजिलॉकर से इशू करते हैं तो वो आईटी एक्ट 2000 साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के तहत मान्य किये जायँगे |
डिजिटल लॉकर मे जुड़े डॉक्यूमेंट किसी भी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी के तरह ही महत्व रखेगा | यदि आपके पास के कोई डॉक्यूमेंट को आप डिजिटल लॉकर की आप्लिकेशन मे जोड़ते हैं तो आपको उस डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी साथ मे लेकर घूमने की जरुरत नहीं हे | जिस से आपके डॉक्यूमेंट घूमने की टेंशन भी खतम हो जायगी |
डिजिटल लॉकर मे अकाउंट कैसे बनते हैं ? How to create an account in Digilocker?
अब जानते हैं की डिजिटल लॉकर मे अकाउंट कैसे बनते हैं डिजिटल लॉकर मे अकाउंट बनाने के लिए आपको डिजिटल लॉकर की आप्लिकेशन को प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना होगा |
डिजिटल लॉकर पर अकाउंट कुछ सिंपल स्टेप मे बना सकते हैं
- प्लेस्टोरे से डिजिलॉकर की एप्लीकेशन को डाउनलोड करो | डिजिटल लॉकर अप्लीकेशन लिंक
-
आप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद आपके सामने अप्लीकेशन मे कुछ ऐसा दिखेगा जिस मे आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना हे |
आप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद आपके सामने अप्लीकेशन मे कुछ ऐसा दिखेगा जिस मे आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना हे |
- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखेंगे आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लीक करना हे |
digilocker
- अब आपको आपकी कुछ डिटेल्स भरनी होगी |
आधार कार्ड मे जो नाम हे वो और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर साथ हे आपको 6 अंक का पासवर्ड भी डालना होगा | - अब आपका डिजिलॉकर पर अकाउंट बन गया हे अब आप इस का उपयोग कर सेक्टर हैं |
डिजिलॉकर के अकाउंट को लॉगिन कैसे करें ? How to login Digilocker’s account?
- डिजिलॉकर के आकउंट को लॉगिन करने के लिए आपको अप्लीकेशन को लॉगिन करना होगा |
- अब आपको गेट स्टार्ट पर क्लीक करना हे फिर लॉगिन पर क्लीक करना हे |
- अब आपके सामने लॉगिन पेज दिखेगा जिस पर आप आपके मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हो जो आपने डिजिलॉकर कर अकाउंट बनते समय डाला था , या फिर आप आपके आपके आधार कार्ड के नंबर से भी लॉगिन कर सकते हैं |
- आप किसी भी तरह से लॉगिन करेंगे तो आपको 6 अंकों का पासवर्ड डालना होगा जो की अकाउंट बनते वक्त आपने पासवर्ड सेट करा था |
digilocker login id password , how to login in digilocker
डिजिलॉकर पर कौन कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं ?Which documents can be uploaded to DigiLocker?
डिजिलॉकर में हम सेंट्रल गोवरंमेंट के डॉक्यूमेंट , स्टेट गोवरंमेंट , एजुकेशन , बैंकिंग एंड इन्शुरन्स , हेल्थ , मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के डॉक्यूमेंट जोड़ सकते हैं |
- Central Government
- State Government
- Education
- Banking and Insurance
- Health
- Ministry of Defence
- Others
डिजिलॉकर में आधार कार्ड कैसे जोड़ें ? How to add Aadhaar card in DigiLocker?
डिजिलॉकर में यदि आपने आधार कार्ड के जरिये अकाउंट बांया हे तो आपक को अलग से आधडर कार्ड जोड़ने की अवस्य्क्ता नहीं हे वो पहले से जुड़ गया होगा | यदि किसी कारण से नहीं जुड़ा हे तो आपको
- सेंट्रल गवर्मेंट की सर्विस में uidai पर क्लीक कएने होगा |
- अब आपको आधार कार्ड का विकल्प दिखेगा उस पर क्लीक करना हे |
- अब आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना हे और गेट otp पर क्लीक करना हे |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा जो आधार कार्ड से लिंक हे |
- otp सबमिट करने के बाद आपका आधार कार्ड आपके इस्सुएड डॉक्यूमेंट में जुड़ जायगा |
डिजिलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे जोड़ें? How to add a driving license in DigiLocker
डिजिलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस जोड़ने के लिए आपको सेंट्रल गोवर्नेंट की सर्विस में जाना होगा और वहन मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज पर क्लीक करना होगा | यहाँ आपको 5 सर्विसेस दिखेंगी
- व्हीकल टैक्स रिसिप्ट
- फिटनेस सर्टिफिकेट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- रजिस्ट्रेशन ऑफ़ व्हीकल्स
- व्हीकल इन्शुरन्स
डिजिलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे जोड़ें?
- डिजिलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस जोड़ने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लीक करना होगा |
- अब आपके सामने आपकी जन्म तारिक और नाम आ रहा होगा |
- अब आपको आपके DL का नंबर डालना हे और गेट डॉक्यूमेंट पर क्लीक करना हे |
- अब आपके इस्सुएड डॉक्यूमेंट में कुछ समय बाद आपका DL की डिजिटल कॉपी जुड़ जायगी |
डिजिलॉकर में Vehicle Tax Receipt कैसे जोड़ें ? How to add Vehicle Tax Receipt to DigiLocker?
- डिजिलॉकर मे वेहिकल टैक्स रिसीप्ट जोड़ने के लिए आपको मिनिस्टिरी ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट पर जाना होगा |
- अब आपको वेहिकल टैक्स रिसिप्ट पर क्लीक करना होगा |
- आपके सामने आपका आधार कार्ड वाला नाम आपके सामने आएगा उसके निचे आपको
तीन ऑप्शन दिखेंगे उनको भरना हे | - पहले मे आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालना हे |
- दूसरे मे आपको आपके पति / पिता / पत्नी जो भी आपके मुताबिक डिटेल्स मे डाला हे वो डालना हे |
- तीसरे मे आपको आपकी गाड़ी का चेसी नंबर डालना हे |
- अब आपको गेट डॉक्यूमेंट पर क्लीक करना हे | आपकी डिटेल टैक्स डिटेल्स जुड़ जायगी |
डिजिलॉकर मे फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे जोड़ें ?How to add fitness certificate to DigiLocker?
- डिजिलॉकर मे वेहिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जोड़ने के लिए आपको मिनिस्टिरी ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट पर जाना होगा |
- अब आपको वेहिकल फिटनेस सर्टिफिकेट पर क्लीक करना होगा |
- आपके सामने आपका आधार कार्ड वाला नाम आपके सामने आएगा उसके निचे आपको
तीन ऑप्शन दिखेंगे उनको भरना हे | - पहले मे आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालना हे |
- दूसरे मे आपको आपके पति / पिता / पत्नी जो भी आपके मुताबिक डिटेल्स मे डाला हे वो डालना हे |
- तीसरे मे आपको आपकी गाड़ी का चेसी नंबर डालना हे |
- अब आपको गेट डॉक्यूमेंट पर क्लीक करना हे | आपकी फिटनेस सर्टिफिकेट जुड़ जायगा |
डिजिलॉकर मे बाइक कार या और कोई वेहिकल की RC रजिस्ट्रेशन कैसे जोड़ें ? How to add RC registration of a bike car or any vehicle in DigiLocker?
- डिजिलॉकर मे वेहिकल RC रजिस्ट्रेशन जोड़ने के लिए आपको मिनिस्टिरी ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट पर जाना होगा |
- अब आपको RC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर क्लीक करना होगा |
- आपके सामने आपका आधार कार्ड वाला नाम आपके सामने आएगा उसके निचे आपको ऑप्शन दिखेंगे उनको भरना हे |
- पहले मे आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालना हे |
- दूसरे मे आपको आपकी गाड़ी का चेसी नंबर डालना हे |
- अब आपको गेट डॉक्यूमेंट पर क्लीक करना हे | आपकी RC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जुड़ जायगा |
डिजिलॉकर मे वेहिकल इंस्युरेन्स सर्टिफिकेट कैसे जोड़ें ? How to add Vehicle Insurance Certificate to DigiLocker?
- डिजिलॉकर मे वेहिकल इंस्युरेन्स सर्टिफिकेट जोड़ने के लिए आपको मिनिस्टिरी ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट पर जाना होगा |
- अब आपको वेहिकल इंस्युरेन्स सर्टिफिकेट पर क्लीक करना होगा |
- आपके सामने आपका आधार कार्ड वाला नाम आपके सामने आएगा उसके निचे आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे उनको भरना हे |
- पहले मे आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालना हे |
- दूसरे मे आपको आपके पति / पिता / पत्नी जो भी आपके मुताबिक डिटेल्स मे डाला हे वो डालना हे |
- तीसरे मे आपको आपकी गाड़ी का चेसी नंबर डालना हे |
- अब आपको गेट डॉक्यूमेंट पर क्लीक करना हे | आपकी वेहिकल इंस्युरेन्स सर्टिफिकेट जुड़ जायगा |
सेंट्रल गोवरंमेंट डॉक्यूमेंट लिस्ट Central Goverment Document List
-
Unique Identification Authority of India (UIDAI)
UIDAI (https://uidai.gov.in/) सभी आधार कार्ड धारकों को आधार जारी करता है। सभी डिजीलॉकर उपयोगकर्ता जिन्होंने अपने खातों को आधार के साथ सिंक किया है, उनके खातों में डिजिटल आधार मिलेगा।
-
ministry of road transport and highways ( DL, RC, FC )
central of road transport and highways
-
income tax department ( Pan Card )
-
Central Board of Secondary Education
Central Board of Secondary Education
-
National Institute of Open Schooling
National Institute of Open Schooling
-
Ministry of Petroleum And Natural Gas ( IOCL )
Ministry of Petroleum And Natural Gas ( IOCL )
-
Ministry of Petroleum And Natural Gas (BPCL)
digilocker Ministry of Petroleum And Natural Gas (BPCL)
-
digilocker Ministry of Petroleum And Natural Gas (HPCL)
digilocker Ministry of Petroleum And Natural Gas (HPCL)
-
Common Service Center (CSC)
digilocker Common Service Center (CSC)
-
National Institute of Electronics And Information Technology
digilocker National Institute of Electronics And Information Technology
-
Ministry of Skill Development And Entrepreneurship
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) को कारीगरों के प्रशिक्षण और अखिल भारतीय व्यापार टेस्ट आयोजित करने और राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए मानकों और पाठ्यक्रम को निर्धारित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनसीवीटी के दायरे में सभी आईटीआई प्रमाण पत्र नागरिक के डिजीलॉकर खाते के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
Ministry of Skill Development And Entrepreneurship
-
Agricultural Scientists Recruitment Board
कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) अब डिजिटल मार्कशीट प्रकाशित करने के लिए DigiLocker के साथ एकीकृत है और 2019 के वर्षों के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET-I) और (NET-II) के परिणाम जारी करेगा। चिंतित प्रतिभागी और छात्र इस प्रमाण पत्र को अपने प्रमाणपत्र पर प्राप्त कर सकते हैं डिजीलॉकर खाता।
Agricultural Scientists Recruitment Board
-
Central Pension Accounting Office
Central Pension Accounting Office -
Department of Empowerment of Persons with Disabilities
विकलांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण विभाग ने डिजीलॉकर के माध्यम से अद्वितीय विकलांगता आईडी जारी की है। इन्हें लाभार्थियों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।
Department of Empowerment of Persons with Disabilities
-
Department of Pension and Pensioners Welfare
Department of Pension and Pensioners Welfare
-
Employees’ Provident Fund Organization
ईपीएफओ (https://www.epfindia.gov.in) द्वारा प्रदान किए गए पेंशन भुगतान आदेश, यूएएन और योजना प्रमाण पत्र, नागरिक के डिजीलॉकर खाते में डाउनलोड किए जा सकते हैं।
Employees’ Provident Fund Organization
-
Institute of Chartered Accountants of India
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भारत का राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है। इसे 1 जुलाई 1949 को चार्टर्ड अकाउंटेंट एक्ट, 1949 के तहत एक वैधानिक निकाय के रूप में स्थापित किया गया था, जिसे भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पेशे को विनियमित करने के लिए संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।
Institute of Chartered Accountants of India
-
Ministry of Health & Family Welfare
Ministry of Health & Family Welfare -
National Council for Teacher Education (NCTE)
-
National Disaster Response Force
-
National Health Authority
-
NIESBUD
NIESBUD द्वारा जारी किए गए प्रशिक्षण प्रमाणपत्र नागरिक अपने DigiLocker खाते में डाउनलोड कर सकते हैं।
State Government documents in digilocker डिजीलॉकर में राज्य सरकार के दस्तावेज
अब देखेंगे की राज्य सरकार दुवार जारी किये गए डॉक्यूमेंट में से कौन कौन से डॉक्यूमेंट हम डिजिलॉकर में जोड़ सकते हैं यहाँ सभी राज्यों के नाम और उनके डॉक्यूमेंट की लिस्ट हे जिस से आप को पता चलेगा की कौन से राज्य के कौन से डॉक्यूमेंट डिजिलॉकर में जोड़ सकते हैं
-
Andaman & Nicobar
Andaman Law Collegeअंडमान लॉ कॉलेज द्वारा जारी ट्रांसफर सर्टिफिकेट को नागरिक डिजीलॉकर खाते में डाउनलोड किया जा सकता है।eDistrict Andaman & Nicobar IslandseDistrict अंडमान (https://edistrict.andaman.gov.in/) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे स्थानीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाण पत्र आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Andhra Pradesh
Mee Seva Andhra Pradesh , Mee Seva, AP (http://ap.meeseva.gov.in/) एपी राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे आय, निवास, एकीकृत प्रमाण पत्र आदि) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Arunachal Pradesh
Department of IT and Communicationअरुणाचल प्रदेश सरकार की इनर लाइन परमिट (ईआईएलपी) (http://arunachalilp.com/) डिजीलॉकर पर उपलब्ध है।eService (eDistrict)eService (eDistrict), अरुणाचल प्रदेश (http://eservice.arunachal.gov.in/) अरुणाचल प्रदेश राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे आय, जाति, अधिवास, निर्भरता, एससी / एसटी, चरित्र, निवास प्रमाण पत्र आदि) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Assam
eDistrict AssameDistrict असम (http://edistrict.assam.gov.in) असम राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे जाति प्रमाण पत्र, लाइसेंस आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Assam State Board of Secondary Educationबोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (https://sebaonline.org/) ने DigiLocker में 2018 दसवीं कक्षा के परिणाम उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें छात्रों द्वारा अपने खातों में खींचा जा सकता है।Krishna Kanta Handique State Open University (KKHSOU)कृष्णा कांता हँडिकि स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (http://www.kkhsou.in//) ने वर्ष 2018 के लिए DigiLocker में MA (शिक्षा, असमिया, राजनीतिक क्षेत्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी) और MBA कार्यक्रमों के अपने परिणाम उपलब्ध करा दिए हैं। जिसे छात्रों द्वारा अपने खातों में खींचा जा सकता है।Revenue & Disaster Management Department, AssamTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Bihar
Bihar State Board of School Examinationबिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना (http://biharboardonline.bihar.gov.in) ने कक्षा X (2018) की मार्कशीट और अनंतिम प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें छात्रों द्वारा अपने खातों में खींचा जा सकता है।General Administration Departmentसामान्य प्रशासन विभाग, बिहार (http://gad.bih.nic.in/) DigiLocker के साथ रहता है। आप अपने ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र को अपने डिजीलॉकर उपयोगकर्ता खाते में ला सकते हैं।Labour Resource Departmentश्रम संसाधन विभाग (http://labour.bih.nic.in/) नागरिकों को विभिन्न प्रमाणपत्र जारी करता है। उन्हें नागरिक डिजीलॉकर खाते में खींचा जा सकता है। वर्तमान में उपलब्ध- दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पंजीकरण प्रमाणपत्रTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Chandigarh
eDistrict ChandigarheDistrict चंडीगढ़ (http://chdservices.gov.in/) चंडीगढ़ प्रशासन के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है। -
Chhattisgarh
Chhattisgarh State Board of Secondary EducationCBBSE (http://cgbse.nic.in) DigiLocker के माध्यम से मार्कशीट जारी कर रहा है। इन्हें छात्रों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है। वर्तमान में उपलब्ध -2001,2003 – 2017 कक्षा X और 2001 – 2017 कक्षा XII।Chhattisgarh Infotech Promotion Societyछत्तीसगढ़ eDistrict (https://edistrict.cgstate.gov.in) छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। जनवरी 2018 को या इसके बाद इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे डोमिसाइल, इनकम, बर्थ सर्टिफिकेट आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Dadra & Nagar Haveli
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Daman & Diu
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Delhi
-
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं।
-
-
Goa
Goa Onlineगोवा ऑनलाइन (https://goaonline.gov.in/) गोवा राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे आय, निवास, जाति प्रमाणपत्र आदि) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।Goa Water Resources Departmentगोवा WRD (https://goawrd.gov.in/) जल संसाधन विभाग, भारत सरकार का आधिकारिक विभागीय पोर्टल है। गोवा, जिसके माध्यम से नागरिक विभाग द्वारा दी जा रही समयबद्ध सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र (जैसे कि ठेकेदार भर्ती, खैर पंजीकरण आदि) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।Goa State Board of Secondary and Higher Secondary EducationTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Gujarat
Digital Gujarat- Common Services Portalडिजिटल गुजरात (https://www.digitalgujarat.gov.in/) गुजरात सरकार की सभी ई-सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक एकल प्रवेश बिंदु है। डिजिटल गुजरात द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आदि) 1 जनवरी 2016 से नागरिक नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए गए हैं।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Haryana
eDistrict HaryanaeDistrict हरियाणा (https://edisha.gov.in/) हरियाणा राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे जन्म, आय, जाति प्रमाण पत्र आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Food and Supplies Departmentखाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा द्वारा जारी राशन कार्ड (http://haryanafood.gov.in/) डिजीलॉकर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।Haryana State Board of School Educationबोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (http://www.bseh.org.in/home/) ने DigiLocker में 2016-2019 कक्षा XII और दसवीं कक्षा के परिणाम उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें छात्रों द्वारा अपने खातों में खींचा जा सकता है।Antyodaya Saral HaryanaHaryana State Board of Technical EducationHSBTE (http://hsbte.org.in/) डिजीलॉकर के जरिए मार्कशीट (दिसंबर 2017 और जून 2018 बैच के) जारी कर रहा है। इन्हें छात्रों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Public Health Engineering Department, HaryanaTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं।
-
Himachal Pradesh
Himachal Pradesh Department of Revenueलोक प्रम पत्र (http://admis.hp.nic.in/epraman/) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे बोनाफाइड, डोगरा क्लास, आय, चरित्र प्रमाण पत्र आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।eDistrict Himachal PradesheDistrict Himachal (http://edistrict.hp.gov.in/) is the online service delivery portal for Himachal Pradesh State Govt. Certain documents issued by it (e.g. Birth, Income, Caste, Agriculturist, Bonafide Himachali Certificates etc) can be pulled into citizens’ DigiLocker accounts.Himachal Pradesh Takniki Shiksha Board Dharamshalaहिमाचल प्रदेश तकनिकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला (http://www.hptechboard.com/) ने डिजीलॉकर में डिप्लोमा सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया है, जिसे छात्रों द्वारा अपने डिजीलॉकर खाते में खींचा जा सकता है।Board of Ayurvedic and Unani Systems of Medicine, Himachal Pradeshआयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा प्रणाली बोर्ड, हिमाचल प्रदेश (http://hpayushboard.org/) सरकार द्वारा ऑनलाइन सेवा पोर्टल है। हिमाचल प्रदेश का। ऑनलाइन जारी किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र, नागरिकों को डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Department of Food and Civil Supplies Himachal Pradeshखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हिमाचल प्रदेश (http://food.hp.nic.in/) द्वारा जारी राशन कार्ड DigiLocker पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।Himachal Pradesh Board of School Educationहिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, धर्मशाला (http://hpbose.org/) ने कक्षा X (2012-18) और कक्षा XII (2012-18) को अनंतिम प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया है, जिसे छात्रों द्वारा अपने खातों में खींचा जा सकता है।HP Staff Selection Commission – HPSSC – Himachal Pradeshहिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (http://hpsssb.hp.gov.in/) सरकार द्वारा ऑनलाइन सेवा पोर्टल है। हिमाचल प्रदेश का। ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी किए गए एडमिट कार्ड को नागरिकों डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।HP Swasthya Bima Yojna Societyहिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी (http://admis.hp.nic.in/epraman/https://www.hpsbys.in/) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। डिजीलॉकर में डिजिटल हेल्थ कार्ड उपलब्ध है। Aslo को नागरिकों के DigiLocker खातों में खींचा जा सकता है।Panchayati Raj Department, Himachal Pradeshपरिवार पत्र (http://aadhaar.hp.gov.in/epanchayat/) सरकार द्वारा ऑनलाइन सेवा पोर्टल है। हिमाचल प्रदेश का। Parivar Register जारी किए गए ऑनलाइन प्रमाण पत्र को नागरिकों के DigiLocker खातों में खींचा जा सकता है।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Jammu & Kashmir
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Jharkhand
Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council)झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) डिजीलॉकर के जरिए मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जारी कर रही है। इन्हें छात्रों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है। वर्तमान में उपलब्ध – 2009-2017 [कक्षा 12 वीं], 2009-2017 [दसवीं कक्षा]।Jharsewa (eDistrict)झारखंड ई-जिला एक व्यापक और वेब सक्षम सेवा पोर्टल है जो सरकार के सेवाओं के पोर्टफोलियो में एक इलेक्ट्रॉनिक प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। झारसेवा डिजिलॉकर में जन्म, मृत्यु, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे प्रमाण पत्र प्रदान करता है।Department of Food, Public Distribution & Consumer Affairs (PDS)सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) एक भारतीय खाद्य सुरक्षा प्रणाली है। उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत भारत सरकार द्वारा स्थापित और भारत में राज्य सरकारों के साथ संयुक्त रूप से प्रबंधित। डिजिलॉकर में सिटीजन के लिए झारखंड पीडीएस राशन कार्ड प्रमाण पत्र उपलब्ध है।Directorate of Provident Fund (GPF)GPF या सामान्य भविष्य निधि खाता एक भविष्य निधि खाता है जो सरकारी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है। एक सरकारी कर्मचारी खाते में अपने वेतन का एक निश्चित प्रतिशत योगदान करके निधि का सदस्य बन सकता है। फंड में जमा राशि का भुगतान सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्ति या सेवानिवृत्ति के समय किया जाता है। डिपार्टमेंट ऑफ झारखंड डिजीलॉकर में GPF स्टेटमेंट प्रदान कर रहा है। नागरिक Digilocker से GPF स्टेटमेंट खींच सकते हैं।Revenue, Registration & Land Reforms Departmentराजस्व, पंजीकरण और भूमि सुधार विभाग, झारखंड (http://www.jharkhand.gov.in/revenue) 5 मई 2017 से नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी कर रहा है।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Karnataka
Revenue Department – Nadakacheriकर्नाटक के राजस्व विभाग से नादाकचेरी (http://www.nadakacheri.karnataka.gov.in/) अपनी विभिन्न सेवाओं जैसे आय, जाति और राजस्व प्रमाण पत्र प्रदान करता है।Karnataka Department of Transportपरिवहन विभाग, कर्नाटक सरकार द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) (http://transport.karnataka.gov.in) नागरिकों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Karnataka Secondary Education Examination Boardकर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (http://kseeb.kar.nic.in) अप्रैल और जून -2018 परीक्षा के SSLC (10 वीं कक्षा) के उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्रदान कर रहा है।Karnataka State Board (Department of Pre University Education)पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग (http://pue.kar.nic.in) द्वितीय पीयूसी (कक्षा 12 वीं) 2008 के प्रमाण पत्र प्रदान कर रहा है – 2020 परीक्षा की मार्कशीटFood, Civil Supplies and Consumer Affairs Departmentखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, कर्नाटक द्वारा जारी राशन कार्ड (https://ahara.kar.nic.in) डिजीलॉकर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैंChief Registrar of Births and DeathsDepartment of Agricultural MarketingDepartment of IT and BTसूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (http://itbt.karnataka.gov.in/pages/home.aspx) द्वारा जारी किए गए eSign प्रमाणपत्र DigiLocker के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं।Department of Stamps and Registration, Government Of KarnatakaDirectorate of Municipal Administrationarnataka Industrial Areas Development Boardकर्नाटक राज्य सरकार के लिए KIADB, AP (http://en.kiadb.in/) ऑनलाइन है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे आवंटन पत्र, भवन योजना, जल आपूर्ति कनेक्शन, बैंकों के लिए एनओसी) आदि नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।Karnataka Public Service CommissionRevenue Department – Land Records
-
Kerala
eDistrict KeralaeDistrict Kerala (https://edistrict.kerala.gov.in/) केरल राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे निवास, आय, जाति प्रमाण पत्र आदि) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।Civil Supplies Departmentकेरल सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के तहत नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड। (https://civilsupplieskerala.gov.in/) डिजीलॉकर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।Kerala State Board of Public ExaminationsBoard of Higher Secondary Examination, Keralaबोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन, डायरेक्टरेट ऑफ जनरल एजुकेशन, केरल सरकार ने मार्च 2020 का एचएसई सर्टिफिकेट कम मार्क लिस्ट उपलब्ध कराया है, जिसे स्टूडेंट्स अपने डिजिलॉकर अकाउंट में खींच सकते हैंBoard of Vocational Higher Secondary Examinationsबोर्ड ऑफ वोकेशनल हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन, डायरेक्टरेट ऑफ जनरल एजुकेशन, केरल सरकार ने मार्च २०२० की VHSE मार्क लिस्ट उपलब्ध करवाई है, जिसे स्टूडेंट्स अपने डिजिलॉकर अकाउंट्स में खींच सकते हैंKerala Public Service Commissionनिम्नलिखित जारी दस्तावेजों को डिजीलॉकर के साथ एकीकृत किया जा सकता है और सेवा वितरण के लिए उम्मीदवारों द्वारा उपयोग किया जा सकता है –1.One Time Verification -OTV प्रमाणपत्र – सरकार में पदों के लिए नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों को जारी किया गया। संबंधित विभाग को उत्पादन के लिए क्षेत्र। उनकी योग्यता, आयु, आदि को साबित करने के लिए उनके संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद ।2। ऑनलाइन, ओएमआर परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षात्कार आदि के लिए प्रवेश टिकट।3. विभागीय परीक्षण प्रमाण पत्र- सरकार में कर्मचारियों को जारी किया जाता है।Motor Vehicle Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Lakshadweep
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Madhya Pradesh
eDistrict Madhya PradeshMP eDistrict (http://mpedistrict.gov.in/) मध्य प्रदेश सरकार का सार्वजनिक सेवा वितरण पोर्टल है, जो प्रमुख नागरिक सेंट्रिक सेवाएं प्रदान करता है। आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि ये प्रमाण पत्र डिजीलॉकर के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।CPCT-MAPITकंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (https://cpct.mp.gov.in) डेटा प्रविष्टि / आईटी ऑपरेटर / सहायक ग्रेड -3 / स्टेनो / शॉर्टहैंड / टाइपिस्ट और विभागों, निगमों और एजेंसियों में अन्य समान स्थायी / संविदात्मक पदों के लिए अनिवार्य है में म.प्र। 2016 के सीपीसीटी स्कोर कार्ड को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।DIRECTORATE OF SKILL DEVELOPMENTकौशल विकास विभाग (डीएसडी), मध्य प्रदेश सरकार, समग्र विकास और पूरे राज्य में कौशल विकास पहल के बुनियादी ढांचे के लिए जिम्मेदार है। इसमें नीति निर्धारण, योजना और कार्यान्वयन शामिल है। एक नियोजित प्रक्रिया के तहत, DSD विभिन्न पहलों के माध्यम से कौशल विकास में विस्तार और गुणात्मक सुधार की देखभाल करता है।Madhya Pradesh Medical CouncilMadhya Pradesh Medical Science University, Jabalpur M.P.2018 से जारी किए गए प्रवासन प्रमाणपत्र को अब नागरिक अपने DigiLocker खाते में ले सकते हैं।Paramedical Councilरजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गुड स्टैंडिंग सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन रिन्यूवल, तत्काल रजिस्ट्रेशन, तत्काल रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल एंड उपधी / सर्टिफिकेट, जैसा कि एमपी पैरामेडिकल काउंसिल (http://www.mppmc.ac.in) द्वारा अप्रैल 2017 से जारी किया जा सकता है। नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Maharashtra
Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Educationदसवीं और बारहवीं की मार्कशीट और महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (https://mahahsscboard.maharashtra.gov.in/) के पासिंग सर्टिफिकेट वर्ष 1990 से 2017 तक डिजीलॉकर में उपलब्ध हैं।Department of Registration & Stampsपंजीकरण और टिकट विभाग, महाराष्ट्र (https://esearchigr.maharashtra.gov.in) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में डिजिटल अवकाश और लाइसेंस प्रमाणपत्र जारी कर रहा है।Dr. Babasaheb Ambedkar Research & Training Institute
Motor Vehicle Department
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं।Sailu Municipal Council -
Manipur
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Meghalaya
eDistrict Meghalaya ServicesMeghalaya Board of School Education, Turaमेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) दसवीं और बारहवीं कक्षा (कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक) के मार्कशीट के साथ, 2015-2019 के छात्रों के लिए DigiLocker पर उपलब्ध है।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Mizoram
Labour Employment, Skill Development and EntrepreneurshipMizoram Policeपहचान पत्र, जैसा कि मिज़ोरम पुलिस ने अपने व्यक्तियों को जारी किया है, उनके द्वारा अपने DigiLocked खातों में डाउनलोड किया जा सकता हैTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Nagaland
Motor Vehicle Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Odisha
Revenue Departmentओडिशा का राजस्व विभाग (http://revenueodisha.gov.in/) वर्ष 2010 के रजिस्टर्ड डीड (बिक्री, उपहार) की प्रति और उसके बाद अधिकारों की प्रतिलिपि (आरओआर) प्रदान करता है।eDistrict OdishaeDistrict ओडिशा (http://edistrictodisha.gov.in/) ओडिशा राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।eDistrict Odisha ServicePlusMotor Vehicle Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Puducherry
Department of Sainik Welfareसैनिक कल्याण समाज विभाग (www.sainikwelfare.puducherry.gov.in) डिजिटल & # 34 जारी कर रहा है; निर्भरता प्रमाणपत्र & # 34; । ये प्रमाण पत्र डिजीलॉकर के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये प्रमाण पत्र नागरिकों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचे जा सकते हैं।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Punjab
Punjab State eGovernance SocietyeDistrict पंजाब (http://edistrict.punjabgovt.gov.in) पंजाब राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे निवास, एससी / एसटी, ओबीसी प्रमाण पत्र आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Punjab School Education Boardपंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (http://www.pseb.ac.in) ने DigiLocker में 2018-20 कक्षा V, VIII, X और XII प्रमाणपत्र सह विस्तृत मार्क्स शीट उपलब्ध कराई है, जिसे छात्र अपने खातों में खींच सकते हैं।Department of Labour, Govt of PunjabState Council of Educational Research and TrainingTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Rajasthan
Co-operative Departmentराजस्थान का सहकारिता विभाग डिजीलॉकर पर लाइव है। नागरिक अपने ऋण माफी प्रमाण पत्र को खींच सकते हैं और अपने संबंधित लॉकर खाते में बचत कर सकते हैं।Directorate of Economics and Statistics Cum Chief Registrar, Rajasthan
विभाग द्वारा 01 जनवरी 2014 से जारी किए गए जन्म, फिर भी जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाणपत्र नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचे जा सकते हैं।
Electrical Inspectorate
Social Justice and Empowerment Department
राजस्थान का सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग डिजीलॉकर पर लाइव है। नागरिक अपनी विकलांगता डिजिटल प्रमाणपत्र खींच सकते हैं और अपने संबंधित लॉकर में सहेज सकते हैंTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Sikkim
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Tamil Nadu
Greater Chennai Corporation1934 से अब तक जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, जैसा कि ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (http://www.chennaicorporation.gov.in) द्वारा प्रदान किया गया है, नागरिक के डिजीलॉकर खाते में डाउनलोड किया जा सकता है।Tamil Nadu State Board (Tamil Nadu Directorate of Government Examinations)तमिलनाडु – सरकारी परीक्षा (www.tamilnadustateboard.org) डिजीलॉकर के माध्यम से मार्क प्रमाण पत्र जारी कर रही है। इन्हें छात्रों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है। वर्तमान में कक्षा X (2016-2019) और XII (2016-2018) की मार्कशीट उपलब्ध हैं।Tamil Nadu eGovernance AgencyTN eDistrict (https://www.tnesevai.tn.gov.in) TN राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे आय, जाति प्रमाण पत्र आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Telangana
Mee Seva TelanganaMee Seva, TG (http://tg.meeseva.gov.in/) तेलंगाना सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे आय, निवास, एकीकृत प्रमाण पत्र आदि) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।
Registration & Stamps Department, Government of Telangana
पंजीकरण और टिकट विभाग द्वारा जनवरी 1999 से जारी किए गए पंजीकृत दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति, नागरिकों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में डाउनलोड की जा सकती है।State Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Tripura
Directorate of Information Technology, Government of TripuraeDistrict त्रिपुरा (http://edistrict.tripura.gov.in/) त्रिपुरास्टेट सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे आय, जाति प्रमाण पत्र आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Accountants GeneralTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं।Tripura State Board of Secondary Educationत्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, (http://tbse.in) ने DigiLocker में दसवीं (2017-2019) की मार्कशीट उपलब्ध कराई है, जिसे स्टूडेंट्स अपने अकाउंट में खींच सकते हैं। -
Uttar Pradesh
eDistrict Uttar Pradesh
eDistrict UP (http://edistrict.up.nic.in/) यूपी राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे जन्म, आय, जाति प्रमाण पत्र आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।
UP State Board of High School and Intermediate Education
बोर्ड ऑफ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट एजुकेशन, इलाहाबाद (https://upmsp.edu.in) ने DigiLocker में http://upresults.nic.in पर घोषित किए गए दसवीं और बारहवीं (2013-2017) के परिणाम उपलब्ध कराए हैं। , जो छात्रों द्वारा अपने खातों में खींचा जा सकता है।Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradeshसंयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (https://jeecup.nic.in) बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, यू.पी. से संबद्ध पॉलिटेक्निक / संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 2018 के लिए डिजिटल एडमिट कार्ड प्रदान कर रहा है।UP State Council of Vocational Training, Uttar Pradeshस्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT), उत्तर प्रदेश (http://www.vppup.in/) वर्ष 2013 से 2016 के लिए सेमेस्टर और समेकित मार्क शीट के साथ-साथ व्यावसायिक प्रमाण पत्र प्रदान करता है।Department of Legal Metrologyलीगल मेट्रोलॉजी विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी लाइसेंस नागरिकों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचे जा सकते हैं।UP Technical Board of Education, Uttar Pradesh
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश (http://bteup.ac.in/) ने वर्ष 2016 के डिप्लोमा प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में उपलब्ध कराए हैं।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Uttarakhand
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं।Uttarakhand Housing and Urban Development Authority (UHUDA) DehradunUttarakhand State Board of School Educationउत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, रामनगर (http://ubse.uk.gov.in/) ने कक्षा X (2018) और कक्षा XII (2018) के अंक पत्र-सह-प्रमाण पत्र और माइग्रेशन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें द्वारा खींचा जा सकता है छात्रों को उनके DigiLocker खातों में। -
West Bengal
-
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं।
-
digilocker, digilocker cbse, digilocker login, digilocker app, digilocker sign in, cbse digilocker, digilocker pseb, digilocker account, what is digilocker, is digilocker safe, digilocker ctet certificate, digilocker app download, digilocker sign in password, how to delete digilocker account, digilocker download, digilocker sign up, digilocker apk, digilocker pseb 10th certificate, how to use digilocker, digilocker username, digilocker government in, digilocker app for pc, passport in digilocker, digilocker nios, nios digilocker, www digilocker gov in login, how to upload documents in digilocker, delete digilocker account, ctet digilocker, digilocker ctet, digilocker and mparivahan, digilocker ctet marksheet, www digilocker, digilocker registration, digilocker android app, digilocker pan card, digilocker driving licence not found, digilocker com, digilocker driving license not found, digilocker driving license, digilocker gov in, digilocker complaints, digilocker driving licence, download digilocker, digilocker license, digilocker logo, digilocker india, digilocker link, digilocker cbse marksheet 2019, digilocker mobile app, digilocker register, digilocker helpline number, digilocker cbse marksheet, digilocker helpline, digilocker and mparivahan mobile apps, digilocker login with aadhar, digilocker forgot username, digilocker voter id, benefits of digilocker, digilocker for ios, ctet certificate digilocker, digilocker passport, digilocker app for iphone, how to link driving licence with digilocker, digilocker toll free number, how to activate digilocker account, digilocker cbse marksheet 2018, results digilocker gov, digilocker’, digilocker password, forgot digilocker username, digilocker., login digilocker, how to upload driving licence in digilocker, what is digilocker account, digilocker account is not active, digilocker review, digilocker karnataka, how to add voter id in digilocker, digilocker gov, digilocker website, what is digilocker link, digilocker download for pc, digilocker neet, pan card in digilocker, digilocker in hindi, ctet marksheet digilocker, digilocker sign up with aadhar, digilocker esign, digilocker customer care contact number, about digilocker, digilocker customer care, digilocker not working, use of digilocker, is the driving licence from digilocker accepted by traffic police?, passport digilocker, how to change username in digilocker, digilocker forgot username and password, digilocker link means, how to upload documents to digilocker