How To Transfer Money Through Mobile App ? (Part-3) मोबाइल एप्प के माध्यम
से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?
5.Mobikwik (मोबिकविक) Transfer Money
मोबिकविक एप्प है जो 2009 में लांच हुआ है या एप्प आपको प्ले स्टोर (PlayStore)में मिल जाएगा।यहां भी एप्प बहुत पॉपुलर है या एप्प इंग्लिश, हिंदी और गुजराती भाषा को सपोर्ट करता है। इसे लगभग 30लाख लोग यूज़ करते हैं।
चलिए देखते हैं मोबिकविक के जरिए हम क्या क्या कर सकते हैं।
१.50हज़ार तक की रकम हम बस हम चंद सेकेंड में भेज सकते हैं।
२.डीटीएच रिचार्ज(DTH) ,मोबाइल रिचार्ज
३.लैंडलाइन बिल,इलेक्ट्रिक बिल,गैस बिल
४.डाटा कार्ड रिचार्ज(Data Card Recharge),
५.लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी(LIC-Policy)
६.यह आपको कैशबैक का ऑफर भी देता है।
७.शॉपिंग में आपको पॉइंट मिलते हैं और पॉइंट का रूपांतर पैसों में हो जाता है।
मनी ट्रांसफर एप्प से पैसे ट्रांसफर करने में कुछ जरूरी सावधानी का ध्यान रखे।
Take care of some important precautions in transferring money from money
transfer app.
बहुत बार ऑनलाइन पेमेंट में हमारे साथ धोखा हो जाता है फिशिंग(Phising),हॉकिंग(Hacking)के जरिए हमारे पैसे हमसे छीन लेते हैं। अगर हम कुछ सावधानी रखे हो तो हम इस धोखे से बच सकते हैं।
१.हमेशा ध्यान रखिए कि किसी भी वेबसाइट पर कार्ड से जुड़ी जानकारी देने से पहले एक बार चेक जरूर कर ले कि वह वेबसाइट असली है या नकली दोनों फिशिंग(Phising) में हैकर(Hacker) हुबहू दूसरी वेबसाइट तैयार करते हैं और सिर्फ उस वेबसाइट का एड्रेस थोड़ा अलग होता है इसलिए हमेशा पहले वेबसाइट का यूआरएल(URL) चेक कर करें।
२.समय समय पर अपना सिक्योरिटी पासवर्ड(Security Password) बदलते रहना चाहिए।ताकी की कोई दूसरा हमारे पैसे से शॉपिंग ना कर सके।
३.अपना पासवर्ड एकदम सरल ना हो क्योंकि यहां एक स्ट्रांग पासवर्ड नहीं होता और हैकर इसे जल्द तोड़ सकते हैं इसलिए हमेशा के स्ट्रांग पासवर्ड ही रखें।
४.स्ट्रांग पासवर्ड का मतलब अल्फा न्यूमेरिकल जिसमे नंबर भी हो और लेटर भी हो यह तोड़ने में बहुत मुश्किल होता है। कभी भी आपकी पर्सनल बैंक डिटेल फोन पर ना दे और ना ही उस मैसेज पर भेजें सीधा बैंक में जाकर अपने डीटेल्स दें क्योंकि आजकल फोन पर बैंक डिटेल पूछकर भी बहुत सारे लोग को फसाया जा रहा हैं।
हमारा इंडिया कैशलैस(Cashless) और डिजिटल(Digital) की राह पर है और आप भी इसे सहयोग करें ताकि एक नया भारत का निर्माण हो पाए
मोबाइल एप्प के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें।How To Transfer Money Through Mobile App
बिना बैंक जाए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें ?