How to make PAN card online? ऑनलाइन पैन कार्ड
जैसे कि हम सब जानते हैं कि पैन कार्ड सभी लोगो के लिए जरूरी है और कई लोगो के पास पैन कार्ड पहले से बने हैं यह लेख सभी लोगो के लिए उपयोगी है जो नया पैन कार्ड बनबाना चाहते हैं या अपने पुराने पैन कार्ड मे कुछ बदलाब करना चाहते हैं।
तो जानते हैं मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये ।
पैन कार्ड बनाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए । documents required for pan card
पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सिर्फ आपका आधार कार्ड
चाहिए ।
आधार कार्ड मे एड्रेस कैसे अपडेट करें ?
पैन कार्ड कहाँ से बनाये। pan card apply online
पैन कार्ड बनाने के लिए सब से पहले आपको इस साइट पर जाना होगा ।
पैन कार्ड साइट apply pan card nsdl

- यहाँ पर आप को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर के नीचे की इन्फॉर्मेशन भरनी होगी ।
- एप्लिकेशन टाइप में आप को न्यू पैन पर क्लिक करना होगा।
- ओर कैटेगरी मे जिस का आप बनाना चाहते है उसपर क्लीक करना होगा । यदि आप खुद का बनाना चाहते हैं तो इंडिविजुअल को सिलेक्ट किजेए ।
घर पर ही पाँच मिनट मे एक लाख तक का लोन कैसे लें ।
- फिर ऐप्लिकेन्ट इन्फॉर्मेशन में आपकी इंफॉर्मेशन भर दीजेए।
- ओर मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बार्थ में वही डालिये जो आपके आधार कार्ड में डला हो ।
- जब आप सब भर कर सबमिट पर क्लिक करोगे तो एक नया पेज ओपन होगा । जिस मे आप को टोकन नम्बर मिलेगा ।
- आपको उस पेज पर नीचे कंटिन्यू विथ पैन एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा ।
बिना बैंक जाए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें ?

- कंटिन्यू विथ पैन एप्लिकेशन फॉर्म करने के बाद अगले पेज पर आप को सब से पहले पेपर लैस EKYC पर क्लिक करना होगा ओर पेज पर आपकी बाकी की डिटेल्स भरनी होगी । और
- पेज पर सीधे हाथ पर ऊपर की तरफ सेव ड्राफ्ट का ऑपशन है उसे थोड़े थोड़े समय मे क्लिक करते रहना ताकि आपकी डिटेल सेव होती जाए क्योंकि पेज बार बार रिफ़्रेश होता है और आपको बार बार पूरी डिटेल भरनी पडेगी ।
- इस पेज की डिटेल में यदि कोई महिला शादी शुदा है उसको भी उसके पिता का नाम ही भरना है ,ना कि पति का ।

PAN card online? ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?
- इस के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है यहाँ पर कॉन्टेक्ट डिटेल का पेज खुलेगा इस को फील कर के नेक्स्ट करना है इस पेज पर नीचे की तरफ रिप्रेस्टनटिव assess कर के एक ऑपशन है इस को यदि आप खुद का पैन कार्ड बना रहे हैं तो नो करना है और यदि दूसरे का तो यस करना है ।

- फिर नेक्स्ट पेज पर आप को AO code भरना है ।
- कोड जानने के लिए उसी पेज में नीचे की तरफ आपको आपका स्टेट ओर आपकी सीटी चुननी है तो कोड आजायेगा ओर जो आपका कोड है उसको आप सेलेक्ट कर लो।

- फिर डॉक्यूमेंट डिटेल्स में जो भरा आ रहा है उसे भरा रहने दें और बाकी का भार कर सबमिट कर आगे बड़े । फिर आपके सामने आपका पूरा फर्म आजायेगा आप चेक कर ले की कुछ गलत तो नही है
- फिर आगे बढ़ कर पेमेंट के ऑप्शन पर जाए आप पेमेन्ट ऑनलाइन पर क्लिक करें ।
- ऑनलाइन पेमेंट आप नेट बैंकिंग यूपीई एटीएम कार्ड से कर सकते हैं ।
सबीई नेटबैंकिंग/ऑनलाइन :पासवर्ड भूल गए हैं तो कैसे करे री-सेट।
- जब आपकी पेमेंट कम्प्लीट हो जायेगी। तब आपके पास एक रिसिप्ट का पेज ओपन होगा उस मे कंटिन्यू पर क्लिक करें । फिर जो पेज खुलेगा उसमे ओथेन्टिक पर क्लिक करें।
बिना बैंक जाए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें ?
- फिर EKYC का ऑप्शन आयगा उसको क्लिक कर आगे बड़े और ओटीपी के लिए वही नंबर डालें जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो क्योंकि KYC आधार कार्ड से होगी ।
- EKYC कम्प्लीट होने के बाद आपके पास आपका पूरा फॉर्म ओपन होगा उसका पासवर्ड आपकी डेट ऑफ बार्थ होगी ।
पैन कार्ड कितने दिनों में बन जायेगा ।nsdl pan card status pan card kitne din me ban jayga
अब पैन कार्ड 10 से 15 दिन में आपके आधार कॉर्ड के एडरेस पर आजायेगा । ओर 2 3 दिन में आपकी मेल ईडी पर आजायेगा।
यदि आप आपके आधार कार्ड पर एडरेस बदलना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए ।
pan india full form पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता हे
PAN Full Form – PAN Card Full Form, जानिए! क्या होता है PAN का फुल Form?
आप लोगो के मान में कभी न कभी आया होगा की पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता हे आज हम आपको पैन कार्ड का फुल फॉर्म बताएँगे | पैन कार्ड का फुल फॉर्म होता हे
Pan INDIA Full Form – Permanent Account Number
PAN INDIA Full form – Permanent Account Number
income tax calculator
यदि आप आपकी income का टैक्स जोड़ना चाहते हैं तो आप इस लिंक का उपयोग कर के income tax calculator को उपयोग कर सकते हैं |
income tax calculator in hindi
income tax calculator in english
No Responses