Idfc first bank account open,online account open process,netbanking,best interest rate,7%interest bank account, Best saving bank account,how to earn more interest in saving bank account, best bank to have saving bank account
ऑनलाइन अकॉउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट। online account kholne ke liye jaruri documents
1 आधार कार्ड
2 पैन कार्ड
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है ।
अकाउंट खोलने की प्रक्रिया account kholne ki prakriya
- इस बैंक में अकॉउंट खोलने के लिए आपको सब से पहले बैंक की वेब साइट पर जाना होगा ।
- पेर्सनॉल सेविंग अकॉउंट पर क्लिक कर के आगे बढ़ना है ।
- अगले पेज पर आपको 9 तरहा के अकॉउंट की लिस्ट मिलेगी जिसमे से आपको सेविंग अकॉउंट पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने दो प्रकार के अकॉउंट के ऑप्शन आएंगे 1 वीसा सिग्नेचर डेविट कार्ड 2 वीसा क्लासिक डेविट कार्ड
- आप को जो भी कार्ड लेना हो उस पर क्लिक कर के आगे बढ़ना है ।दोनों कार्ड के चार्ज अलग अलग हैं । तो अप्लाई करने से पहले अच्छे से देख लें कि आपके के लिए को से कार्ड सही रहेगा ।
- अब ऊपर की तरफ अप्लाई नाउ पर क्लिक कर करना है ।
- अब आपके पास आधार कार्ड से अकॉउंट ओपन करने का ऑप्शन आयगा उसपर क्लिक करना है
- अब आपके सामने क्लासिक ओर सिग्नेचर कार्ड के ऑप्शंस आयंगे उन में से जो भी आपको कार्ड लेना है उस पर क्लिक करें ।
- अब आपको आपकी पूरी डिटेल भरना है और आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना है ।जो को ऑनलाइन है हो जायेगा जिसका ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आयगा ।
- जब आप अकॉउंट ओपन का फॉर्म भर देंगे उसके बाद अपने जो कार्ड सिलेक्ट करा है उसका पेमेंट करना होगा ।
- यदि क्लासिक कार्ड करा है तो 10000 रुपयेओर सिग्नेचर कर है तो 25000 रुपये आपको उसी वक्त जमा करने होंगे ।
- यह पैसे आप नेटबैंकिंग के जरिये या upi के जरिये जमा करा सकते हैं ।
अब आपके अकाउंट ओपनिंग की प्रोफेसर पूरी हो जायेगी ओर 10 से 15 दिन मे आपके एडरेस पर आपकी पासबुक , एटीएम ,चेक बुक आजायेगी ।
No Responses Yet