समग्र आईडी samagra id मे नाम जन्म तिथि लिंग कैसे अपडेट करें ? how to update NAME , DOB , GENDER in samagra id online ?
समग्र पोर्टल के जरिये आप अब ऑनलाइन ही आपका नाम , जन्म तिथि और लिंग ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हैं उसके लिए आपको सिर्फ समग्र पोर्टल पर जाना होगा |
समग्र आईडी मे नाम जन्म तिथि लिंग चेंज करने के लिए जर्रूरी डॉक्यूमेंट ? important document for update samagra id
Attach one of these document./ इन दस्तावेज़ों में से एक संलग्न करें | (Document size should be less than 100KB.)
- 10th Marksheet/ 10 वीं कक्षा की अंकसूची
- Aadhaar Card/ आधार कार्ड
- Voter ID Card/ मतदाता पहचान पत्र
- Ration Card/ राशन कार्ड
- Pan Card/ पैन कार्ड
- Passport/ पासपोर्ट
- Driving License/ ड्राइविंग लाइसेंस
- Official introduction letter/ शासकीय परिचय पत्र
- Identity card issued by public sector unit/ सावजनिक क्षेत्र की ईकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
- Certificate of disability issued by the Medical Board/ मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र
समग्र आईडी मे समग्र पोर्टल samagra portal से नाम अपडेट कैसे करें ? how to update name in samagra id from samagra portal ?
- नाम अपडेट करने के लिए पहले आपको समग्र पोर्टल samagra portal पर जाना होगा |
- अब आपको दोनों बॉक्स मे जिस का नाम अपडेट करना है उसकी ९ अंको की समग्र आईडी डालनी होगी |
- समग्र आईडी डालने के बाद आपको कैप्चा भरने के बाद गेट मेंबर डिटेल पर क्लीक करना होगा |
- अब आपके सामने आपकी समग्र आईडी की डिटेल दिखाईदेगी उसके निचे नाम अपडेट करने का ऑप्शन आएगा|
- यहाँ पर आपको आपका नाम डालना है और नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों मे डलेगा |
- यदि हिंदी मे नाम नहीं लिखा रहा है तो आप गूगल ट्रांसलेट से कॉपी कर के डाल सकते हैं|
- नाम भरने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है जिस पर OTP आएगा | और जिस का नाम अपडेट कर रहे हैं उसका नाम |
- नंबर डालने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जिस से ये प्रूफ हो सके की जो नाम आप अब अपडेट कर रहे हैं वो इस डॉक्यूमेंट के हिसाब से सही है |
- डॉक्यूमेंट की इसुडेट डालनी है और किस के दुवारा इशू किया गया है ये डालना है |
- जो भी डॉक्यूमेंट डालना हो वो 100kb के अंदर होना चाहिए |
- अब रिक्वेस्ट फॉर नाम चेंज पर क्लीक कर के सबमीट कर देना है कुछ दिनों मे आपका नाम सही कर दिया जायगा |
समग्र आईडी मे जन्म तिथि कैसे अपडेट करें ?Register Request To Change Date Of Birth In Samagra ?
- जन्म तिथि अपडेट करने के लिए आपको समग्र पोर्टल samagr portal पर जाना होगा|
- अब आपको दोनों बॉक्स मे जिस का जन्म तिथि अपडेट करना है उसकी ९ अंको की समग्र आईडी डालनी होगी |
- समग्र आईडी डालने के बाद आपको कैप्चा भरने के बाद गेट मेंबर डिटेल पर क्लीक करना होगा |

समग्र आईडी samagra id मे नाम जन्म तिथि लिंग कैसे अपडेट करें ? how to update NAME , DOB , GENDER in samagra id online ?
- अब आपके सामने नई dob डालने का ऑप्शन आएगा उसमे अपनी सही dob डालना है |
- इस के बाद मोबाइल नंबर डालना है जिस पर OTP आएगा |
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको डॉक्यूमेंट डालना है जो की 100kb तक का होना चाहिए |
- डॉक्यूमेंट डालने के बाद आपको रिक्वेट्स फॉर dob चेंज पर क्लीक करना है |
- कुछ दिनों मे आपकी dob चेंज हो जायगी |
समग्र आईडी मे लिंग कैसे अपडेट करें ? Register Request To Change Gender In Samagra
समग्र पोर्टल के जरिये आप अब ऑनलाइन ही आपका नाम , जन्म तिथि और लिंग ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हैं उसके लिए आपको सिर्फ समग्र पोर्टल पर जाना होगा |

समग्र आईडी samagra id मे नाम जन्म तिथि लिंग कैसे अपडेट करें ? how to update NAME , DOB , GENDER in samagra id online ?
- अब आपके सामने दो बॉक्स दिखेंगे जिन मे आपको जिस व्यक्ति का लिंग चेंज करना हो उसका ९ अंकों का समग्र नंबर डालना है |
- समग्र नंबर डालने के बाद आपको कैप्चा भर कर गेट मेंबर डिटेल पर क्लीक करना है
- अब आपके सामने अगले पेज पर आपकी समग्र आईडी की डिटेल खुलकर सामने ाजायगी |

समग्र आईडी samagra id मे नाम जन्म तिथि लिंग कैसे अपडेट करें ? how to update NAME , DOB , GENDER in samagra id online ?
- अब आपको अपडेट जेंडर वाले कालम मे आपकी जेंडर डिटेल अपडेट करनी है |
- मोबाइल नंबर डालना है जिस पर OTP प्राप्त होगा और जिस का समग्र आईडी अपडेट कर रहें है उसका नाम |
- अब आपको डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है और डॉक्यूमेंट को उपलोआड करना है |
- डॉक्यूमेंट की इसुडेट डालनी है और किस के दुवारा इशू किया गया है ये डालना है |
- जो भी डॉक्यूमेंट डालना हो वो 100kb के अंदर होना चाहिए |
- अब रिक्वेस्ट फॉर जेंडर चेंज पर क्लीक कर के सबमीट कर देना है कुछ दिनों मे आपका जेंडर सही कर दिया जायगा |
Attach one of these document./ इन दस्तावेज़ों में से एक संलग्न करें |
समग्र आईडी मे लिंग चेंज करने के लिए जर्रूरी डॉक्यूमेंट ? important document for update samagra id
(Document size should be less than 100KB.)