duplicate vehicle rc card F&Q
duplicate vehicle rc card
ऑनलाइन डुप्लीकेट रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट कैसे बनाये ?
how to get duplicate vehicle registration certificate online ?
कई बार ऐसा होता है कि हम लोगो को नही पता होता है कि डुप्लीकेट रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट कैसे बनाना है और हम एजेंट के पास जाकर ज्यादा पैसे देकर रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट बनवाते हैं जबकि यह बहुत आसान है और यह हम भी ऑनलाइन बनवा सकते हैं ।
गाड़ी के रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट मे क्या क्या जानकारी होती है ?
- रेजिस्टरशन नम्बर registration number
- रेजिस्टरशन की तारीख vehicles registration date
- चेचिस नम्बर vehicle chassis number
- इंजन नम्बर vehicle engine number
- गाड़ी का प्रकार हेवी वेहिकल या लाइट वेहिकल vehicle type hevy vehicle / light vehicle
- वाहन का रंग vehicle colour
- सवारियों की संख्या passenger limit
- गाड़ी का मेकिंग ईयर vehicle making year
इन सब जानकारी के लिए हमें रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट दिया जाता है ताकि यह जानकारी हमे कहीं ढूंढना ना पड़े।
पर तब क्या करें जब रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट ही गुम हो जाये ?
डुप्लीकेट आरसी कार्ड कब बनवाया जा सकता है?
When can a duplicate RC card be made?
भारत सरकार के नियम अनुसार जब किसी गाड़ी के आरसी कार्ड के गुम होजाने या फट जाने की सुचना दी जाती है तब डुप्लीकेट आरसी कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है ।
ऑनलाइन डुप्लीकेट रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट कैसे बनवाये ?
How to get duplicate registration certificate online?
दस्तावेज document
मोटर वाहन अधिनियम 1988 (अध्याय IV की धारा 41)
केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 (नियम 53)
चिह्नित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है।
डुप्लीकेट रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट बनावने के लिए हमें
7 डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो कि इस प्रकार हैं।
- form number 26
- गुम हुई रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट की पुलिस कम्पलेंट lost rc police complaint
- आधार कार्ड addhar card
- 10 रुपये का स्टाम्प ( जिस पर लिखा हो कि रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट गुम हो चुका है । ) affidavit
- गाड़ी का इंश्योरेंस vehicle insurance
- पैन कार्ड ( यदि पैन कार्ड ना हो तो फॉर्म नम्बर 60 )pan card
- गाड़ी के चेचिस और इंजन नम्बर का पेंसिल प्रिंट।
How to choose career after 12th? 12th के बाद कैसे करे कैरियर का चुनाव?
ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया ।
online apply karne ki process
सब से पहले हमे परिवहन की ओफियाल वेबसाइट पर जाना होगा ।
यहाँ आपको रेजिस्टरशन रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करना है।
फिर आपको आपका राज्य सिलेक्ट करना है ।
अब आपके सामने न्यू टैब ओपेन होगी उसमे अपनी गाड़ी का नम्बर डाल कर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे।
अब आप ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करके ।
डुप्लीकेट rc के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी गाड़ी का चेचिश नंबर के लास्ट 5 अंक डालना है।
फिर वेलिडेट पर क्लिक करना है और अब जनरेटर otp पर क्लिक करना है ।
अब otp को सबमिट करना है।
सब्मिट के ऊपर की तरफ डुप्लीकेट रेजिस्टरशन पर क्लिक
करना है और अब नीचे के फॉर्म में आपकी डिटेल आजायेगी।
डिटेल के नीचे वाले पेज मे आपको डुप्लीकेट रेजिस्टरशन क्यो चाहिए । ये सब डिटेल भरना है ओर fir की डिटेल भरना है ।
अब आपको गाड़ी की इंश्योरेंस की डिटेल भरना है।
फिर आपको पेमेंट डिटेल आयगी।
अब आपको सब्मिट पर क्लिक करना है ।
फिर आपसे एक बार फिर से सारी डिटेल कन्फर्म करना है ।
ओर सब्मिट करना है।
अब ऑनलाइन पेमेंट करने का पेज आयगा जिस पर आपको जो माध्य्म उचित लगे उससे पेमेंट कर सकते हैं ।
डुप्लीकेट वेहिकल रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट की फीस ?
Duplicate vehicles registration certificate fee ?
डुप्लीकेट वेहिकल रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट की फीस मात्र
पैमेंट 150 रुपये की होगी।
पेमेंट करने के बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगी जिस का प्रिंट निकल कर ऊपर जो डॉक्यूमेंट बताये गए हैं उनके साथ आपको आपके RTO ऑफिस मे जमा करना है ।
रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट बनने मे कितना समय लगता है ?
Registration certificate banne me kitna time lagta he ?
अब 30 दिनों के अंदर आपकी रेजिस्टरशन सर्टिफिकेट आपके घर आजायेगा।
आप आपकी एप्लिकेशन का स्टेटस परिवहन की वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।
duplicate vehicle rc card F&Q
all state vehicle rc card, all state vehicle registration certificate, car rc card apply, duplicate rc, how to apply for duplicate rc, Lost vehicle registration certificate, online application for rc card, rto, The Central Motor Vehicles Rules 1989 (Rule 53), The Motor Vehicles Act 1988 (Section 41 of Chapter IV), two wheeler registration certificate apply,duplicate rc online,duplicate rc book online,online rc kaise nikale,rc copy download,rc book online download,gadi ki rc kaise check kare,how to fill form 26 for duplicate rc,duplicate rc fees,vehicle registration,vehicle registration number,vehicle registration search,rto registration,vahan registration,vehicle number,car number plate,high security number plate,car registration number,motor vehicle registration,online vehicle registration,vehicle number search,car number plate near me,mparivahan registration,track vehicle number,car number plate online