1.अमिताभ चौधरी एक्सिस बैंक के एम डी और सिईओ नियोक्ता हुए।
एक्सिस बैंक ने अपनी प्रबंध निदेशक और सीईओ शिखाशर्मा को पद से सेवानिवृत्त करने को घोषणा की और अमिताभ चौधरी को 1 जनवरी 2019 से बैंक का नया प्रबंध निर्देशक और सीईओ के रुप मे पद ग्रहण करेंगें। एचडीफ़सी स्टैंडर्ड लाइफ इंसोरेंस कंपनी के पूर्व एम डी चौधरी ने सितंबर में एक्सिस बैंक के एमडी ओर सीईओ के रूप में नाम तीन साल की अवधी के लिए रखा
एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है।

2. वयोवृद्ध अभिनेता -लेखक कदर खान निधन
वयोवृद्ध अभिनेता -लेखक कदर खान का 81 वर्ष की आयु में कनाडा में निधन हो गया है कदर खान ने 1973 में राजेश खन्ना की “दाग”से अपने अभिनय की शुरुआत की और 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों में संवाद लिखे।
अभिनेता बनाने से पहले उन्होने रणधीर कपूर -जया बच्चन की “जवानी दीवानी” के लिए भी संवाद लिखे थे पटकथा लेखक के रूप में ,खान ने अक्सर मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ सहयोग किया।

3. वी के यादव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण किया
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी सेवानिवृत्त हुए तथा उन्होंने इस बात के कड़े संकेत दिए कि नरेंद्र मोदी सरकार उन्हे विस्तार दे सकती है। माहप्रबंधक दक्षिण मध्य रेलवे वी के यादव को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा राष्ट्रीयट्रांसपोर्ट का सबसे वरिष्ठ नोकर्ष नियोक्ता किया गया है यादव इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के 1980 बैच के है।
पियोष गोयल भारत के वर्तमान रेल मंत्री हैै

4. जसप्रीत बुमराह 2018 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट -टेकर बने
25वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2018 के प्रारूप में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है उन्होंने कैलेंडर वर्ष में कुल 78 विकेट लिए उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में एतिहासिक जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया बुमह ने दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा के 77 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए यह मील का पत्थर प्राप्त किया है जबकि तीसरे पायदान पर बुमराह के देश मे कुलदीप यादव है जिन्होंने 76 विकेट चटकाए।

5.बैंकइंश्योरेंस की साझेदारी इलाहाबाद बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने मिलाया हाथ
इलाहाबाद बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने एक साथ आकर उपभोक्ताओं के लिए समग्र वितीय नियोजन समाधान की पेशकार करने के लिए एक बैंक एशोरेंस पैक्ट पर हस्ताक्षर किए। टाइ-अप देश की सबसे बड़ी बैंकइंश्योरेंस साझेदारी के एक है देश भर में इलाहाबाद बैंक की 3,238 शाखाएं अपने ग्राहकों को एसबीआई लाइफ की सुरक्षा, धन सर्जन, और बचत उत्पादो की पेशकश करती है।
एसबीआई नेट बैंकिंग के बारे में जानने के लिये यहाँ क्लिक करें । यहाँ
मध्यप्रदेश का मन्त्री मण्डल (2018)
यह उपभोक्ता को एक छत के नीचे उनकी सम्पूर्ण वितीय आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए सशक्त करेगा समझौते पर इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निर्देशक(एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) मल्लिकार्जुन राव और एसबीआई लाइफ के एमडी ओर सीईओ संजीव नौटियाल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे।
इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ मल्लिकार्जुन राव
इलाहाबाद बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है।
एसबीआई लाइफ के एमडी और सीईओ संजीव नौटियाल
एसबीआई लाइफ का मुख्यालय मुंबई में है।
