Animation Course and Visual Effects Some important
information एनिमेशन कोर्स से विजुअल इफेक्ट जुड़ी
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।
सबसे पहले यह जानना जरूरी है की विजुअल इफेक्ट और एनिमेशन में क्या अंतर ।
एनिमेशन , विजुअल इफेक्ट का एक पार्ट है। अधिकतर यह एक जैसे हैं पर इसमें अंतर समझने के लिए एनिमेशन में पिक्चर के ऊपर या फोटो के ऊपर या ड्रॉइंग के ऊपर काम किया जाता है जिसे मूवमेंट दिया जाता है पर विजुअल इफेक्ट में ओरिजिनल चीजों पर एनिमेशन किया जाता है जैसे कि किसी व्यक्ति के पीछे ग्रीन पर्दे पर जो एनिमेशन किया जाता है विजुअल इफेक्ट कहलाता है ।
अधिकतर कार्टून में एनिमेशन का उपयोग किया जाता है जबकि मूवीस में बी एफ एक्स का इससे आप एनिमेशन और बीएफ एक्स में बेहतर तरीके से अंतर समझ सकेंगे।
एनिमेशन कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं के बाद भी आप एडमिशन ले सकते हैं तथा कॉलेज के बाद भी ले सकते हैं एनिमेशन की जरूरत है आजकल सभी जगह है ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर प्राइवेट कंपनी में भी इसकी बहुत जरूरत पड़ती है तो इस फील्ड में कैरियर बनाने के बारे में भी आप सोच रहे हैं
तो आपको यहां पर उससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएंगी।
स्नातक के बाद होने वाले कुछ कंप्यूटर कोर्स की जानकारी ।Graduation ke bad hone wale computer courses.
एनिमेशन कोर्स के बारे में जानकारी। Information about animation course
एनिमेशन के अंदर यदि आप आपका कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसमें वैसे तो कोई खास डिग्री या कोई योग्यता की जरूरत नहीं होती आपके अंदर से क्रिएटिविटी होनी चाहिए लेकिन यदि आप एनिमेशन में बेहतर नौकरी या खुद का कुछ करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको पहले डिग्री या डिप्लोमा एनिमेशन के थ्रू करना पड़ेगा एनिमेशन में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास एक सामान्य ग्रेजुएट भी एनिमेशन में पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं ।
ANIMATION COURSE
एनिमेशन में होने वाले कुछ प्रमुख कोर्स । Some major courses in animation
- बीएससी एनीमेशन B.S.C ANIMATION
- एमएससी मल्टीमीडिया M.SC ANIMATION
- एमएससी एनिमेशन M.SC ANIMATION
- बी.ए. एनिमेशन B.A ANIMATION
एनीमेशन कोर्सेज के लिए कुछ अच्छे संस्थान Some good institutes for animation courses
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन जैसे कुछ संस्थानों मे एनिमेशन पीजी कोर्सेज में आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग और फाइनल आर्ट्स के ग्रेजुएट भी आवेदन कर सकते हैं और आपको इस फील्ड में पेंटिंग ड्राइंग स्कॉटहींग में इंटरेस्ट होना चाहिए।
- Sir J. J. Institute of Applied Art, Mumbai
- National Institute of Film and Fine Arts Kolkata
- National Institute of Design (NID), Ahmedabad
- Film and Television Institute of India (FTII), Pune Anwar Jamal Kidwai
- Mass Communication Research Centre (AJK – MCRC)
- Jamia Millia Islamia University, Delhi
- Manipal University
- Birla Institute of Technology (BIT), Jaipur
इन कॉलेजेस में फीस और एनिमेशन कोशिश की जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट को चेक कर सकते हैं ।
एनिमेशन वर्ल्ड मे कैरियर बनाने के लिए आपके पास कुछ स्किल्स भी होनी चाहिए। You must also have some skills to make a career in the animation world.
- Appreciation of Aesthetics
- Ability to Express Ideas Through Drawings
- Detail Oriented
- Computer Skill
- Creativity
- Good Visual Imagination
- Knowledge of CAD
- Good Colour Sense
- Artistic Skills
एनीमेशन कोर्सेज के बाद आप किस सेक्टर में जॉब कर सकते?After animation courses, in which sector can you work?
- Film & Television
- E-learning
- Advertising
- Video Gaming
- Theater
- Online and Print News Media
- Cartoon Production
एडमिशन के बाद जॉब प्रोफाइल । Job profile after admission
- 2 D Animator
- 3 D Animator
- Lighting Artist
- Story Board Artist
- Background Artist
- Rendering Artist
- Digital Ink and Paint Artist
- Key Frame Animator
- Image Editor
- Modeller
- Character Animator
- Texture Artist
- Layout Artist
- Clean Up Artist
- Rigging Artist
एनीमेशन कोर्सेज के बाद आपकी सैलरी क्या हो सकती है।ANJMATION COUSES KE BAD APKI SALARY KYA HO SKTI HE
यदि आपने एनीमेशन कोर्स किया है और यदि आप स्टार्टिंग से सैलरी के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कम से कम 10 से 15000 तो मिल ही जाएंगे । पर इस सेक्टर में यदि आपके पास बहुत अच्छा अनुभव है और आप बहुत अच्छे एनिमेशन कर सकते हैं तो आपकी सैलरी आपके अनुभव के हिसाब से आप अपनी कंपनी से मांग सकते हैं।
1 thought on “Animation Course and Visual Effects Some important information एनिमेशन कोर्स से विजुअल इफेक्ट जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।”