जब भी लोग पासपोर्ट का नाम सुनते हैं उनको लगता है कि ये बहुत ज्यादा भारी काम है या तो इसमे समय बहुत लगेगा और ओर पासपोर्ट ऑफिस आना-जाना पड़ेगा ।
तो इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए हम आपको बताएंगे की पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाये । जिस से आपको बार बार पासपोर्ट ऑफिस के चकर नही लगने पड़ेंगे बस एक दो बार मे आपका काम हो जायेगा ।
पासपोर्ट बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। what all documents are required for passport
पासपोर्ट बनाने के लिए डॉक्यूमेंट
what all documents are required for PASSPORT INDIA
- प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी ,prof of identity
- प्रोफ ऑफ डी ओ बी,prof of date of birth
- प्रूफ ऑफ एड्रेस prof of address
इन सभी मे आप यदि आपका aadhar card आधार कार्ड में सारी डिटेल सही हैं तो सिर्फ aadhar card आधार कार्ड लगा सकते हैं और साथ मे कोई एक ओर डॉक्यूमेंट ।
बीजली का बिल , वोटर voter id , ड्रिविंग लाईसेंस ,10th मार्कशीट
स्कूल सर्टिफिकेट ।
ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए कहाँ से अप्लाई करें । how to apply for passport online in india
ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के दो तरीके हैं या तो आप एंड्राइड आप से आपल्या कर सकते हैं या फिर वेबसाइट के जरीये ।
में आपको यहां एंड्राइड आप के जरिये कैसे बनाते हैं ये बताता हूं ।
पहले आप aap डाऊनलोड कर लें ।
फिर ओपन करने पर आपके सामने पेज पर आपको लॉगिन का ओर न्यू यूजर रजिस्टर का ऑपशन दिखेगा आपको न्यू यूजर रजिस्टर क्लिक करना है ।

How to apply for passport?
इस के बाद आप को उस फॉर्म में अपना पासपोर्ट ऑफिस सिलेक्ट करने के बाद आपकी पूछी गई जानकारी भरनी है ।
रेजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है । फिर जब आपकी यूजर ईडी चालू हो जायेगी तब फिर से आप्लिकेशन पर आकर लॉगिन करना है।
घर पर ही पाँच मिनट मे एक लाख तक का लोन कैसे लें ।

How to apply for passport
जब आप लॉगिन करंगे तो आपको अप्लाई फ्रेस पासपोर्ट पर क्लिक करना है ।
फिर आपके सामने आपका एड्रेस की डिटेल आयगी वह भरना है।

How to apply for passport
फिर आपके सामने पासपोर्ट टाइप का ऑप्शन आयगा उसको फील करना है पासपोर्ट दो टाइप के होते हैं।
एक होता है 36 पेज का जिस की फीस 1500 होती है और एक होता है 60 पेज का जिस की फीस 3000 होती है ।
ये आपके ऊपर है कि आपको कितने पेज का बनाना है।

How to apply for passport
इस के बाद में नेक्स्ट पर क्लिक कर के ऐप्लिकेन्ट डिटेल का पेज आयगा उस पर आपकी डिटेल फील करनी है ।
अप्लिकेन्ट डिटेल भरते टाइम आपके सामने एक ऑपशन आयगा नॉन ecr तो इस मे आपके को यदि आप 10th क्लास से ज्यादा पड़े लिखे हैं तो नॉन ECR पासपोर्ट बनेगा और यदि 10th से कम तो ECR पासपोर्ट बनेगा ।
ओर यदि आप स्टूडेन्ट हैं तो आप जहाँ पर स्टडी कर रहें है वहाँ के कॉलेज या स्कूल के प्रिंसपल से वहन के एड्रेस का बोनाफाइड पहेल से बना होगा ।
फिर एप्लिकेशन सेव कर के नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
आधार कार्ड मे एड्रेस कैसे अपडेट करें ?

How to apply for passport
आधार कार्ड मे एड्रेस कैसे अपडेट करें ?
फिर आपकी फैमली डिटेल भरना है ।

How to apply for passport
फिर आपको आपके एड्रेस की डिटेल्स भरनी है ।

How to apply for passport
नेक्स्ट कर के अगले पेज पर जाना है जहाँ आपको आपकी फैमिली की डिटेल देनी होगी । और उसके बाद कोई एक इमरजेंसी कॉन्टेक्ट की डिटेल देनी होगी।

How to apply for passport
अगले पेज पर आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास पहले से पासपोर्ट है और उसकी डिटेल आपके पास है तो यस पर क्लिक करे और नही तो नो पर क्लिक करें ।
हमे नो पर करना है और दूसरे ऑपशन में भी नो पर क्लिक करना है उसमें पूछा जायगा की यदि आपने पहले अप्लाई किया हो और आपको पास्पोर्ट ईशु नही हुआ हो । तो वहाँ भी नो पर क्लिक करना है ।

How to apply for passport
अगले पेज पर आपको आदर डिटेल्स को भरना है जो सही हो उसमे यस ओर जो गलत हो उसमे नो पर टिक करना है

How to apply for passport
फिर अगले पेज पर आपको आपका पासपोर्ट बना हुआ दिखाई देगा उसमे अपनी सारी डिटेल चेक करलेना है।
उसके बाद अगले पेज पर आपको सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म आयगा उसको भरना है।
जहाँ पर आपसे आपके डॉक्यूमेंट की डिटेल मांगी जायगी ओर झन से आप फॉर्म भर रहे हैं वहाँ का नाम डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है ।
पेमेंट कैसे करना है।
how to make payment for passport
उसके बाद आपके सामने पेमेंट ओर अपॉइंटमेंट का ऑप्शन आयगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
-
How to apply for passport
बिना बैंक जाए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें ?
पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कैसे पेमेन्ट करना है। उस पर क्लिक करना है।
चालान से या ऑनलाइन नेटबैंकिंग या एटीएम कार्ड से । फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है ।
आपके सामने पासपोर्ट आफिस की अपॉइंटमेंट की डेट ओर टाइम आजायेगा जो आपको चुनना है।
