samagra id मे परिवार को कैसे जोड़ें ?how to add new family in samagra id
समग्र पोर्टल से samagra id मे परिवार को जोड़ना बहुत आसान काम है बस उसके लिए आपको कुछ जरुरी प्रॉसेस पूरी करनी होगी जो की ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से होती है |
समग्र आईडी SAMAGRA ID को बनाने मे लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट।
documents required for samagra id
इन मे से कोई दो डॉक्यूमेंट होना जरूरी हैं।
- आधार कार्ड AADHAR CARD
- वोटर कार्डVOTER CARD
- 10th मार्कशीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- विकलांग प्रमाणपत्र
- पैन कार्ड pan card
- पासपोर्ट PASSPORT
ऑनलाइन समग्र आईडी SAMAGRA ID कैसे बनाते हैं ? How To Apply For SAMAGRA ID, SSSM ID Online ?
यदि एक पूरे परिवार को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर या mp samagra id
मे जोड़ना है तो आपको पहले समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL की इस लिंक पर जाना होगा ।
http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RequestForAddNewFamilies.aspx
- यहाँ पर आपको जिस परिवार को जोड़ना है उस परिवार के मुखिया की जानकारी भरनी होगी ।मतलब यह कि जो भी उस परिवार मे उस वक़्त बढ़ हो उसकी जानकारी इस फॉर्म मे भारायगी।
- फर्म मे आपको आपका जिला तहसील कॉलोनी वार्ड चुनना है ।
- एक मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक
- gamil id
- आधार कार्ड
- डॉक्यूमेंट की सोफ्ट कॉपी under 600kb
- जो डॉक्यूमेंट डालोगे उसकी जानकरी की वह कब बना था और किसने बनाया था । ( यह जानकारी आपको डॉक्यूमेंट के ऊपर मिल जायेगी )
- सब जानकारी भरने के बाद आपको सब से नीचे कैप्चा दिखेगा उसको भरना है । और रेजिस्टर अप्लिकेन पर क्लिक कर के आगे बढ़ना है ।
- अब आपके सामने otp से वेरिफाई करने का ऑप्शन आयगा।
- जो नम्बर फॉर्म भरते समय डाला था उसी पर otp आयगा वह डाल कर वेरिफिकेशन कंप्लीट करना है ।
- अब आपको आपकी famliy id मिल जायेगी जिस की मदद से आप परिवार के बाकी सदस्यों को समग्र आईडी SAMAGRA ID मे जोड़ सकते हैं।
ऑफलाइन समग्र आईडी SAMAGRA ID कैसे बनवाये ? How To apply For SAMAGRA ID Offline
ऑफलाइन समग्र आईडी SAMAGRA ID बनाने के लिए आपको यदि आप शहर से हैं तो आपको नगर पालिका मे समग्र आईडी SAMAGRA ID के लिए आवेदन देना होगा ।
यदि आप किसी ग्राम के निवासी हैं तो आपको ग्राम से संवन्दित पंचायत मे समग्र आईडी SAMAGRA ID के लिए आवेदन करना होगा ।