Hanuman Mandir Allahabad. Triveni Sangam Allahabad Anand Bhavan Company Gardens Allahabad Chandrashekhar Azad Park Khusro Bagh All Saints Cathedral Allahabad Fort Anand Bhavan Allahabad Museum Jawahar Planetarium
त्रिवेणी संगम triveni sangam
यहाँ गंगा, यमुना, सरस्वती नदियों का संगम देखने को मिलता है । यहाँ पर लोग स्नान करने भी आते हैं जिस से उनके पापों को धो सकें ।
चन्द्र शेखर आजाद पार्क chndr shekhr aajad park
इसे अल्फ्रेड पार्क और कंपनी पार्क से भी जाना जाता है । यहाँ पर स्वतंत्रता सेनानी चंद्र शेखर आजाद ने 1931 में देश के लिए अपनी जान दी थी ।
हनुमानजी का मंदिर hanuman ji ka mandir
यह मंदिर धरती का एक मात्र मंदिर है जिसका पुराणो में उलेख होता है । यहां गंगा जी हनुमान जी की लेटी हुई मूर्ति को धोती हैं ।
इलाहाबाद फोर्ट Allahabad Fort
यह किला 16वीं शदी मे अकबर के राज में बना सबसे बड़ा किला है इस किले में गंगा जमुना का नजारा भी देखने को मिलता है
खुसरो बाग khusro baag
खुसरो बाग 40 एकड़ में फैला एक बहुत बड़ा पार्क है यहाँ पर खुसरो मिर्ज़ा का मकबरा है । जो कि जहांगीर के बड़े बेटे थे ओर साथ ही जहांगीर की पहली पत्नि शाह बेगम का मकबरा भी यहीं स्तिथ है ।
आनन्द भवन aanand bhwan
आनन्द भवन नेहरू खानदान का एक पूर्व निवास है जिसे अब संग्रहालय मे बदल दिया गया है यहाँ पर भारत की स्वतंत्रता संग्राम से जुडे कई एवं रोचक चीजें मोजूद हैं
जवाहर प्लेनेटेरियम Jawahar Planetarium
यह आनन्द भवन के पास ही है जो कि नेहरू खानदान के निवाश का एक हिस्सा था ।
इलाहाबाद संग्रहालय Allahabad Museum
इलाहाबाद संग्रहालय मे आपको भारत की आजादी , संस्कृति , परम्पराओं से जुड़े कई जरूरी तथ्यों को जान सकते हैं ।
न्यू यमुना ब्रिज new yamuna bridge
यह ब्रिज डेढ़ किलो मीटर लंबा है । यह देखने मे बहुत खूबसूरत है । इस का निर्माण 2014 में हुआ था ।
आल सेंट कैथेड्रल all sent cathedral
यह 31मीटर ऊँचा एक भवय गिरजा घर है यहाँ पर क्विन विक्टोरिया को समर्पित एक मेमोरियल भी है।